लाइव टीवी

देश भर में फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, लेकिन इस राज्य में हुई गिरावट

Updated Feb 23, 2021 | 12:36 IST

पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। लेकिन देश के इस राज्य में दोनों की कीमतों में गिरावट हुई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार ऊपर ही जा रहे हैं। इससे आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। इस बीच अच्छी खबर यह आई है कि पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में दोनों की कीमतों भारी गिरावट हुई है। यह गिरावट इसलिए हुई है क्योंकि नागालैंड में पेट्रोल पर लगाए जाने टैक्स की दर को 29.80% से घटाकर 25% प्रति लीटर या 18.26 रुपए से घटकर 16.04 रुपए प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) कर दिया गया है। जबकि, डीजल पर लगने वाल टैक्स की दर 11.08 रुपए से घटकर 10.51 रुपए प्रति लीटर या 17.50% से घटकर 16.50% प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) किया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने दो दिन पहले पेट्रोल और डीजल पर वैट में 1 रुपया प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी।

उधर मंगलवार को फिर पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया है। पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 35 पैसे, मुंबई में 34 पैसे और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि कोलकाता में 66 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली में 35 पैसे, मुंबई में 38 पैसे और चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई जबकि कोलकाता में 36 पैसे की गिरावट दर्ज की गई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल भाव मंगलवार को क्रमश: 90.93 रुपए, 91.12 रुपए, 97.34 रुपए और 92.90 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का भाव दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 81.32 रुपए, 84.20 रुपए, 88.44 रुपए और 86.31 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव फिर 65 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया है।

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के मई डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट में मंगलवार को बीते सत्र से 1.38% की तेजी के साथ 65.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट में बीते सत्र से 1.35% की तेजी के साथ 62.53 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।