लाइव टीवी

Platform Ticket: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से सस्ती हुई प्लेटफॉर्म टिकट, जानिए कीमत

Updated Nov 25, 2021 | 12:10 IST

Platform Ticket Price: सेंट्रल रेलवे ने रेल यात्रियों को खुशखबरी दी है। सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत कम कर दी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTimes Now
सस्ती हुई Platform Ticket, जानिए कीमत
मुख्य बातें
  • सेंट्रल रेलवे ने आज से प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये कर दी है।
  • कोरोना काल में रेलवे ने इसकी कीमत 50 रुपये कर दी थी।
  • मुंबई-पुणे और मुंबई-चेन्नई के बीच ट्रेनों की बहाली का भी एलान किया गया।

Platform Ticket Price: देश में कोरोना वायरस के मामलों (Covid Cases) में कमी देखने को मिल रही है। इसी के साथ भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा लागू किए गए प्रतिबंधो में ढील दी जा रही है। सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने अपने प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) के दाम कम करने का फैसला किया है।

सेंट्रल रेलवे के आदेश के अनुसार, अब प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये हो गई है। जबकि पहले इसका दाम 50 रुपये था। नई दरे आज से लागू है। आदेश के मुताबिक, सीएसएमटी (CSTM), दादर (Dadar), एलटीटी (LTT), ठाणे (Thane), कल्याण (Kalyan) और पनवेल (Panvel) स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये हो गई है।

मालूम हो कि रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया था, ताकि प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम हो सके। कोरोना काल में रेलवे का परिचालन भी बंद कर दिया गया था। लेकिन हालात सुधरने पर भारतीय रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन बहाल करना शुरू किया।

इन रूट्स पर हुई ट्रेनों की बहाली
सेंट्रल रेलवे ने एक अन्य ट्वीट में मुंबई-पुणे (Mumbai-Pune) और मुंबई-चेन्नई (Mumbai-Chennai) के बीच ट्रेनों की बहाली करने का एलान किया। ट्रेन संख्या 12127, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी। 1 दिसंबर 2021 से यह रोजाना 6.40 बजे रवाना होगी और उसी दिन 9.57 बजे पुणे पहुंचेगी।

इसके अलावा ट्रेन संख्या 12128 एक दिसंबर 2021 से पुणे से रोजाना 17.55 बजे रवाना होगी। यह उसी दिन रात 21.05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। यात्रा के दौरान ट्रेन दादर, ठाणे, लोनावला और शिवाजी नगर में रुकेगी। ट्रेन में दो एसी चेयर कार और 12 सेकेंड क्लास सीटिंग होगी।

ट्रेन संख्या 22157, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक दिसंबर 2021 से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 22.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22.15 बजे चेन्नई Egmore पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 22158, चेन्नई Egmore चार दिसंबर 2021 से हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को 6.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 5.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।