- हबीबगंज रेलवे स्टेशन पीपीपी मोड में बनने वाला पहला स्टेशन है।
- नए टर्मिनल का नया नाम रानी कमलापति के नाम पर रखा गया है।
- आधुनिक सुविधाओं से भरपूर यह रेलवे स्टेशन 100 फीसदी दिव्यांग फ्रेंडली है।
भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी सोमवार (15 नवंबर) को नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। देश के पहले निजी तौर पर विकसित रेलवे स्टेशन हबीबगंज के नए टर्मिनल का नया नाम रानी कमलापति के नाम पर रखा गया है। नए रेल टर्मिनस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को करेंगे। हबीबगंज रेलवे स्टेशन पीपीपी मोड में बनने वाला पहला स्टेशन है। करीब 100 करोड़ रुपये के लागत से बना ये टर्मिनल पर यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है।
सुरक्षा के लिहाज से 100 फीसदी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिनकी राउंड द क्लॉक मोनिटरिंग है। साथ में स्टेशन और खाने-पीने से लेकर शॉपिंग तक के लिए स्पेस उपलब्ध है। इस मौके पर उज्जैन फतेहाबाद चंद्रावतीगंज के बीच गेज कंवर्जन और इलेक्ट्रिफिकेशन का भी उद्घाटन करेंगे। उज्जैन इंदौर के बीच दोनों तरफ से चलने वाली दो मेमू ट्रेनों का उद्घाटन भी करेंगे।