लाइव टीवी

Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त स्कीम, बेहतर ब्याज के साथ पैसा भी रहेगा सुरक्षित

Updated Feb 15, 2022 | 18:26 IST

Post Office Schemes: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) एप्लिकेशन का उपयोग करके रिकरिंग डिपॉजिट खाते में ऑनलाइन पैसे जमा कराए जा सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त स्कीम, बेहतर ब्याज के साथ पैसा भी रहेगा सुरक्षित
मुख्य बातें
  • खाते में मासिक जमा के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये है।
  • अकाउंट पर 5.8 फीसदी का ब्याज मिलता है। इसमें ब्याज को तिमाही आधार पर कंपाउंड किया जाता है।
  • खाता खुलने की तारीख से 5 साल के बाद परिपक्व होता है।

Post Office Schemes: नियमित बचत के लिए सबसे विश्वसनीय और पसंदीदा निवेश विकल्पों में से एक रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) है। जो निवेशक कम से कम जोखिम के साथ निवेश करना चाहते हैं, वे रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट खोल सकते हैं और हर महीने अपनी इनकम का एक हिस्सा बचा सकते हैं।

आसानी से खोल सकते हैं रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट 
कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता खोल सकता है। इसके लिए उसके पास वहां बचत खाता (Savings Account) होना चाहिए। यह अकाउंट नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाकर ऑनलाइन खोला जा सकता है। अगर किसी के पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है, तो वह नजदीकी शाखा में जा कर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट पोस्ट ऑफिस की शाखा में जाकर भी खोला जा सकता है। वहां आपको फॉर्म भरकर केवाईसी दस्तावेज और डिपॉजिट स्लिप जमा करनी होगी।

बिना किसी रिस्क के पैसा हो जाएगा डबल, ये सरकारी स्कीम है फायदे का सौदा

आप ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट खोल सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे (How to open Post Office RD Account)

  • इसके लिए सबसे पहले (Post Office RD Account) पर क्लिक करें।
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज डालकर लॉग इन करें।
  • मेनू पर उपलब्ध 'General Service' टैब पर क्लिक करें और फिर 'Service request' टैब पर क्लिक करें।
  • यहां 'New Requests' टैब पर क्लिक करें।
  • विकल्पों में से 'RD Accounts- Open an RD Account' पर क्लिक करें।
  • फिर इस नए पेज में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • 'सबमिट' पर क्लिक करें और अगले पृष्ठ में जानकारी देखें।
  • यहां अपना 'ट्रांजेक्शन पासवर्ड' दर्ज करें।

Post Office Scheme: हर दिन सिर्फ 70 रुपये जमा कर पाएं 1.5 लाख रुपये, जानें डिटेल

प्रक्रिया सफल हो जाने के बाद, आप आरडी खाते की जानकारी उसकी परिपक्वता तारीख और समय-समय पर जमा की जाने वाली राशि के साथ देख सकते हैं।

(Disclaimer: यहां टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। यह सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी योजना में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।