लाइव टीवी

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना: एलआईसी की यह पेंशन स्कीम फिर से ओपन, हर महीने मिलेगी पेंशन

Updated May 26, 2020 | 10:19 IST

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana pension scheme : एलआईसी की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) पेंशन स्कीम फिर से उपलब्ध है।

Loading ...
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) पेंशन स्कीम फिर से शुरू किया गया है
  • एलआईसी की इस स्कीम को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ा दी गई है
  • इसे ऑफलाइन के साथ ही एलआईसी की वेबसाइट से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है

नई दिल्ली: सीनियर सिटिजन प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) पेंशन स्कीम आज (26 मई) से खरीद के लिए फिर से उपलब्ध है। आज से इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह योजना 31 मार्च 2020 तक ही खुली थी। जिसे अब 31 मार्च, 2023 तक बढ़ा दी गई है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने संशोधित प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (पीएमवीवीवाई) लॉन्च की। इस पेंशन योजना के लिए केंद्र सरकार अनुदान प्रदान करती है।

केंद्र सरकार ने इस योजना में संशोधन कर 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले लोगों के लिए दरों में बदलाव किया है। इस योजना को चलाने का एकाधिकार एलआईसी के पास है। एलआईसी ने एक बयान में कहा कि संशोधित योजना खरीद के लिए मंगलवार से तीन वित्त वर्ष के लिए यानी मार्च 2023 तक के लिए उपलब्ध रहेगी। एलआईसी ने कहा कि इसे ऑफलाइन के साथ ही उसकी वेबसाइट से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। इस योजना की मैच्योरिटी अवधि 10 साल है। इसमें पहले साल 7.40 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है?

यह जीवन बीमा LIC द्वारा दी गई। यह 10 वर्षों के लिए एक निर्धारित दर पर पेंशन की गारंटी भुगतान करती है। यह नॉमनी को खरीद मूल्य की वापसी के रूप में मृत्यु लाभ भी प्रदान करता है। इसलिए, यदि आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं और आपके बैंक खाते में एकमुश्त पैसा है, तो आप इस तत्काल सालाना योजना को 31 मार्च, 2023 तक खरीदने पर विचार कर सकते हैं। नीचे स्कीम की मुख्य बातें।

  1. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना भारत सरकार की एक गैर-भागीदारी, पेंशन स्कीम है।
  2. एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।
  3. इस योजना में अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं। 
  4. इस योजना में निवेश की न्यूनतम उम्र 60 साल है, अधिकतम उम्र तय नहीं है।
  5. वय वंदन योजना 10 साल के लिए हैय़ 
  6. यह योजना निवेशक को शुरुआती साल में 7.40 फीसदी का सालाना ब्याज मुहैया कराती है। 
  7. इसके बाद हर साल 1 अप्रैल को भारत सरकार इसकी ब्याज दरें तय करेगी
  8. मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर सीनियर सिटिजन को स्कीम में 10 साल तक एक तय दर से गारंटी पेंशन मिलती है।
  9. योजना में निवेश करने के 10 साल बाद पेंशन के अंतिम भुगतान के साथ ही जमा राशि भी वापस लौटा दी जाती है।
  10. इस पॉलिसी का टर्म अधिकतम 10 साल के लिए है।
  11. आप मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर पेंशन ले सकते हैं।
  12. न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए और अधिकतम पेंशन 10,000 रुपए मिलता है।
  13. इस योजना के तहत 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन पाने के लिए अब  1, 62,162  रुपए प्रति वर्ष निवेश करना पड़ेगा। 
  14. 12000 रुपए सालना पेंशन के लिए 1,5 6,658 प्रति वर्ष निवेश करना होगा।

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।