लाइव टीवी

Share Market Today, 07 March 2022: बाजार में भूचाल, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, निवेशकों का हुआ बुरा हाल

Updated Mar 07, 2022 | 16:07 IST

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 07 March 2022: आज निवेशकों को भारी नुकसान हुआ।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
Share Market Today: बाजार में भूचाल, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, निवेशकों का हुआ बुरा हाल
मुख्य बातें
  • सेंसेक्स 53 हजार के भी नीचे पहुंच गया।
  • सेंसेक्स और निफ्टी में दो फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई।
  • लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ।

Share Market News Today, 07 March 2022: आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। दरअसल यूक्रेन पर रूसी हमले (Russia Ukraine War) के बाद से ही शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर जारी है। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोबारा गिरावट पर बंद हुए।

सेंसेक्स 1491.06 अंक (-2.74 फीसदी) नीचे 52,842.75 पर बंद हुआ। निफ्टी 382.20 अंक (-2.35 फीसदी) लुढ़ककर 15,863.15 पर बंद हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 2,41,17,820.16 करोड़ रुपये हो गया।

दिग्गत शेयरों का हाल-

निफ्टी में महीने की शुरुआत से 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। निफ्टी में आज 28 जुलाई 2021 के बाद से सबसे निचले स्तर पर कारोबार हुआ। पिछले पांच सत्रों में निफ्टी बैंक करीब 10 फीसदी लुढ़क गया है और 14 मई 2021 के बाद से सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ।

मेटल के अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। रियल्टी 5.47 फीसदी लुढ़क गया। बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, पीएसयू बैंक और प्रीइवेट बैंक में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। एफएमसीजी, आईटी, मीडिया और फार्मा भी लाल निशान पर हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।