- लगातार बिकवाली के दबाव में आज घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट आई।
- बीएसई का सेंसेक्स 1158.63 अंक लुढ़का और 60,000 के नीचे पहुंच गया।
- सेंसेक्स 20 दिनों के निचले स्तर पर पहुंचा। इसने आठ अक्टूबर को 60,000 का स्तर छुआ था।
Stock Market Closing: आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। लगातार बिकवाली के दबाव में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60 हजार के नीचे पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी लुढ़क गया। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 1158.63 अंक यानी 1.89 फीसदी नीचे 59,984.70 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें, तो यह 353.70 अंक (1.94 फीसदी) नीचे 17,857.25 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 20 दिनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। आठ अक्टूबर 2021 को सेंसेक्स ने 60 हजार का स्तर छुआ था। दरअसल मॉर्गन स्टेनली ने भारत की रेटिंग घटा दी है। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला। वैश्विक स्तर पर ग्रोथ और महंगाई भी गिरावट का एक बड़ा कारण रहा। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूटा था और यह 60,837.01 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में 89.50 अंकों की गिरकर आई थी और यह 18,121.45 के स्तर पर पहुंच गया था।
ऐसा रहा कंपनियों का हाल
आज कारोबार के अंत में बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान युनिवीलर, नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, एचडीएफसी, रिलायंस, इंफोसिस, टीसीएस, डॉक्टर रेड्डी, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, टाइटन, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के शेयरों में गिरावट आई। वहीं इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, मारुति और बजाज फाइनेंस के शेयर बढ़त पर बंद हुए।
सभी सेक्टर्स लाल निशान पर हुए बंद
वहीं, अगर सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।