- AC की कीमत में 1500 से 2000 रुपये की बढ़ोतरी के कयास
- TV की कीमतों में 2000 से लेकर 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है
- कहा जा रहा है कि पंखा भी महंगाई की मार से नहीं बचेगा
आप इस साल गर्मी के मौसम में एसी, टीवी या फ्रिज खरीदने का विचार बना रहे हैं तो हो सकता है कि आपको जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आने वाले महीने में कंपनियां कीमत में बढ़ोतरी का प्लान कर रही है, कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी से लागत काफी बढ़ी है उसे तो निकालना ही है जाहिर सी बात है कि इसका बोझा ग्राहकों पर ही आएगा और उन्हें ही अपनी सुविधा का सामान खरीदने के लिए ज्यादा दाम खर्चने होंगे।
बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनियां लागत बढ़ने का हवाला दे रही हैं, कॉपर (Copper) की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है, पॉलिमर्स, कॉपर, स्टील, पैकेजिंग मैटेरियल के दाम में भारी उछाल से उत्पादन लागत बढ़ी है इन्हीं सब वजहों से बिजली के घरेलू उपकरण महंगे होने जा रहे हैं।
बात एसी की करें जो गर्मी के लिए बेहद जरूरी माना जाता है तो कहा जा रहा है कि लागत बढ़ने की वजह से कीमत में 4 से 6 फीसदी बढ़ोतरी की जा सकती है जिसके चलते AC की कीमत में 1500 से 2000 रुपये की बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे हैं।
पंखा भी महंगाई की मार से नहीं बचेगा बताया जा रहा है कि तांबा महंगा होने की वजह से पंखे बनाने की लागत बढ़ गई है जिसकी वजह से अब पंखों के दाम भी बढ़ सकते हैं।
वहीं टीवी तो एक जरूरत ही बन चुकी है इसे लेकर भी कहा जा रहा कि 1 अप्रैल 2021 से टेलीविजन की कीमतों में 2000 से लेकर 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
देश में एलईडी टीवी (LED TV) की कीमतें अप्रैल से बढ़ सकती हैं क्योंकि पिछले एक महीने में ओपन-सेल पैनल ग्लोबल मार्केट में 35 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं। पैनासोनिक, हायर और थॉमसन जैसे ब्रांडों के अधिकारियों ने संकेत दिए है कि वे अप्रैल से कीमतें बढ़ाने की तैयारी में हैं।