फोर्ब्स ने भारत के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी कर दी है। साल 2019 की लिस्ट में भी सबसे अमीर भारतीय रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी है। इस लिस्ट में दूसरा नाम गौतम अडानी का है। जो 8 पायदान ऊपर बढ़कर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में बायजू एप के फाउंडर बायजू रविंद्रन का नाम भी शामिल हुआ है, जो लिस्ट में सबसे कम उम्र के शख्स हैं।
मुकेश अंबानी इस लिस्ट में लगातार 12वें साल शीर्ष पर हैं। उनकी नेट वर्थ 5140 करोड़ अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 365 हजार करोड़ रुपये होती है।
गौतम अडानी की नेट वर्थ 1570 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। वह भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं। भारतीय रुपये में उनकी नेट वर्थ लगभग 112 हजार करोड़ रुपये है।
उनका अडानी पोर्ट और सिज लिमिटेड में 66 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अतिरिक्त अडानी इंटरप्राइजेज में 75 फीसदी, अडानी पावर में 73 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में 75 फीसदी हिस्सेदारी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।