लाइव टीवी

कैसा रहा Budget 2022, देखें क‍िन शब्‍दों में BJP अध्यक्ष JP Nadda ने की तारीफ

Updated Feb 01, 2022 | 18:14 IST

एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश क‍िया है। इस पर अब बीजेपी हेड जेपी नड्डा की प्रत‍िक्र‍िया आई है। जानें बजट 2022 के बारे में क्‍या कहना है उनका।

Loading ...

नई द‍िल्‍ली :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार, एक फरवरी को संसद में यून‍ियन बजट पेश क‍िया है। इस पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस आम बजट को सामाजिक न्याय, समानता और समान अवसर की अवधारणा को चरितार्थ करने वाला बजट करार दिया है। उन्‍होंने कहा क‍ि इस बजट से कोविड संक्रमण काल से निकल रहे देश के आर्थिक चक्र को नई ताकत मिलेगी।   नड्डा ने इस बजट को गरीब-कल्याण, गरीबों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला और ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, अवसंरचना विकास, पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी क्षेत्रों के विकास को समर्पित बताया है।

नड्डा ने कहा - बजट का आकार बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ रुपये करना, कोरोना काल में भी भारत की तेज़ी से बढती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.4 प्रतिशत करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अवसंरचना विकास को एक एक नया आयाम देते हुए यह बजट सभी वर्गों और छोटे-बड़े उद्यमियों की आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है।

Budget 2022 Highlights: बजट में क्‍या कुछ रहा खास

बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा - यह महज एक साल के विकास का एजेंडा नहीं है बल्कि देश के लिए अगले 25 साल की बुनियाद रखने वाला ब्लू प्रिंट है। बजट को सर्व-स्पर्शी, सर्व-समावेशी एवं देश के जन-जन और हर क्षेत्र के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित बताते हुए नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जमकर सराहना की।

उन्होंने कहा क‍ि यह आम बजट कोविड संक्रमण काल से निकल रहे देश के आर्थिक चक्र को नई ताकत देगा और देश के सर्वांगीण विकास में मदद करेगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों को पाने के लिए शुरू की गई उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा - इससे लगभग 60 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी और अगले 5 सालों में 30 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त उत्पादन होगा। ये नए भारत की नींव रखेगा। 

पीएम मोदी ने कही थी ये बात, इसलिए नहीं बढ़ाया टैक्स-सीतारमण

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र की सरकार कृषि विकास, किसानों के कल्याण एवं उनकी आय को दुगुना करने के लिए कटिबद्ध है ओर इसी के तहत एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीदारी का प्रावधान बजट में किया है और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष कदम उठाये गए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।