- चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हिमाचल के कई शहरों के लिए डायरेक्ट बस सेवा शुरू
- अब धर्मशाला, शिमला और मनाली के लिए एयरपोर्ट से ही मिलेगी बस
- प्रतिदिन चलेंगी ये बसें, जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जाएगी बसों की संख्या
Himachal to Chandigarh Airport Bus Facility: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हिमाचल जाने के लिए अब लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। हिमाचल पथ परिवहन ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हिमाचल के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। एयरपोर्ट से अब हिमाचल के धर्मशाला, शिमला और मनाली के लिए प्रतिदिन एक वॉल्वो बस चलेगी। वहीं इन शहरों से भी डायरेक्ट एयरपोर्ट आने के लिए भी वोल्वो बस मिलेगी।
हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने यह वोल्वो बस सेवा उन यात्रियों को ध्यान में रखकर शुरू की है, जो देश के दूसरे भागों या फिर विदेश से हवाई जहाज द्वारा हिमाचल घूमने आते हैं। अभी एयरपोर्ट से डायरेक्ट वोल्वा बस न होने के कारण यात्रियों को मजबूर होकर टैक्सी का सहारा लेना पड़ता था। कई बार यात्री सफर में ठगी के शिकार हो जाते थे, वहीं टैक्सी संचालक भी मुंहमागा किराया वसूल करते थे।
मांग बढ़ने पर बढ़ाई जाएंगी बसें
इस बस सेवा के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कुमार ने कहा कि, इन शहरों के लिए अभी प्रतिदिन एक वॉल्वो बस सेवा शुरू की गई है। भविष्य में जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। संदीप कुमार ने कहा कि, यह बस सेवा लोगों की मांग को देखते हुए शुरू की गई है। अभी तक बाहर से आने वाले टूरिस्टों को बस या टैक्सी लेने के लिए चंडीगढ़ जाना होता था। अब यात्रियों को ऐसा नहीं करना पड़ेगा।
जानें, किराया और समय सारिणी
1. एयरपोर्ट से शिमला- यहां से वोल्वो बस शाम 6:30 बजे रवाना होगी, जो रात 10 बजे पहुंचेगी, इसका किराया 450 रुपये है।
2. एयरपोर्ट से मनाली- यह बस शाम 7:50 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 6 बजे पहुंचेगी, इसका किराया 1,172 रुपये है।
3. एयरपोर्ट से धर्मशाला- यह बस दोपहर 2:50 बजे धर्मशाला के लिए चलेगी और रात 9:30 बजे पहुंचेगी, इसका किराया 616 रुपये है।
4. शिमला से एयरपोर्ट- यह बस दोपहर 12:25 बजे शिमला से चलेगी और शाम 4 बजे पहुंचाएगी, सभी बसों के वापसी के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
5. धर्मशाला से एयरपोर्ट- यह बस सुबह 6:50 बजे चलेगी और दोपहर 1 बजे पहुंचाएगी।
6. मनाली से एयरपोर्ट- यह बस सुबह 9 बजे चलेगी और शाम 4 बजे पहुंचाएगी।