- भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020, टेस्ट सीरीज
- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर चेतावनी
- आरोन फिंच ने अपनी टीम को चेताया, विराट से निपटने का तरीका भी बताया
वनडे और टी20 सीरीज के बाद अब 17 दिसंबर से आगाज होगा उस टेस्ट सीरीज का जिसका सबको लंबे समय से इंतजार था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जब भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी तो कई दिग्गज खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी और इस बार खासतौर पर पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी क्योंकि वो इस सीरीज में सिर्फ पहले टेस्ट का हिस्सा होंगे। पहले टेस्ट में विराट के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई चूक ना करे इसलिए मेजबान टीम के दिग्गज खिलाड़ी आरोन फिंच ने अपनी टीम को एक बड़ी चेतावनी दी है।
आरोन फिंच का कहना है कि पहले टेस्ट में विराट कोहली का सामना करते हुए मेजबान खिलाड़ियों को ‘सही संतुलन’ बनाना होगा क्योंकि ज्यादा उकसाने पर भारतीय कप्तान विरोधी टीम के लिये ‘बेरहम’ साबित हो सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। दोनों टीमों के बीच वाकयुद्ध, छींटाकशी और विवाद चलते रहते हैं। पिछली बार 2018-19 में खेली गई श्रृंखला में कोहली और टिम पेन के बीच तीखी बहस देखी गई थी।
कई बार तनाव पैदा होगा
फिंच ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘'कई बार मौके आयेंगे जब तनाव पैदा होगा । इसमें संतुलन बनाने की जरूरत है । कोहली को उकसाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसा करने पर वह विरोधी टीमों के लिये बेरहम साबित हो सकता है।’’ फिंच ने कहा कि भारतीय कप्तान अब पहले से काफी शांतचित्त हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब वो काफी बदल गया है। मैदान पर काफी शांत रहता है और खेल के प्रवाह को समझता है।’’
उसकी तैयारी से हैरान था
इंडियन प्रीमियर लीग में कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेल चुके फिंच ने कहा, ‘‘मैं सबसे ज्यादा हैरान इस बात से था कि वह खुद कितनी तैयारी करता है। लेकिन वह अपनी टीम से ज्यादा विरोधी पर फोकस कभी नहीं करता। आईपीएल में भी वह अंतिम एकादश पर पूरा भरोसा रखता था।’’
उनका ये रूप देखना अच्छा लगा
मैदान पर कई बार कोहली से भिड़ चुके फिंच ने कहा कि उनका यह रूप देखना अच्छा लगा । उन्होंने कहा, ‘‘हमने कई बेहतरीन श्रृंखलायें खेली जिसमें एक खिलाड़ी के तौर पर वह अलग ही स्तर पर था और काफी आक्रामक भी। इस तरह उसे शांतचित्त देखकर बहुत अच्छा लगा ।’’