लाइव टीवी

ऑस्‍ट्रेलियाई विकेटकीपर ने टिम डेविड की तुलना हार्दिक पांड्या और आंद्रे रसेल जैसे पावर हिटर्स से की

Updated Sep 02, 2022 | 19:23 IST

Alex Carey praise Tim David: ऑस्‍ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अपनी टीम में टिम डेविड को शामिल किया है। विकेटकीपर बल्‍लेबाज एलेक्‍स कैरी ने टिम डेविड की जमकर तारीफ की और हार्दिक पांड्या व आंद्रे रसेल से उनकी तुलना की।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
टिम डेविड
मुख्य बातें
  • टिम डेविड को टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टी20 टीम में किया शामिल
  • एलेक्‍स कैरी ने टिम डेविड की जमकर तारीफ की
  • कैरी ने टिम डेविड की तुलना हार्दिक पांड्या और आंद्रे रसेल से की

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी टी20 विश्व कप टीम में शामिल बल्लेबाज टिम डेविड की विस्फोटक हिटिंग के मुरीद हैं और उन्होंने उनकी तुलना भारत के हार्दिक पांड्या और वेस्ट इंडीज के कीरोन पोलार्ड से की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिंगापुर में जन्मे और पर्थ में पले-बढे डेविड को गुरूवार को घोषित पुरुष विश्व कप टीम में मिचेल स्वेप्सन की जगह शामिल किया था।

डेविड ने दुनिया भर में विभिन्न लीगों में अपने स्तरीय प्रदर्शन से खुद को साबित किया है और 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनायी है। वह बल्ले से स्वाभाविक स्ट्राइकर हैं और टीम की बल्लेबाजी को गहराई प्रदान करते हैं। 26 वर्षीय डेविड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में ज्यादा जाना पहचाना नाम नहीं थे, लेकिन आईपीएल टीम मुम्बई इंडियंस द्वारा उन्हें 8.5 करोड़ रुपये की जबरदस्त कीमत पर खरीदे जाने के बाद वह एकाएक चर्चा में आ गए।

कैरी ने एसईएन 1170 ब्रेकफास्ट पर शुक्रवार को कहा, 'मैं बिग बैश में उनके (डेविड) के खिलाफ खेला हूं और मैंने विकेट के पीछे से उनकी पावर हिटिंग को देखा है। उनके पास मैदान में दोनों तरफ मारने की क्षमता है। मीडिया और टिम डेविड के आसपास चल रहे शोर में यह कहा जा रहा है कि वह पहली गेंद से ही छक्के मारने की क्षमता रखते हैं। ज्यादातर खिलाड़ियों के पास ऐसी क्षमता नहीं होती है। पिछले 12 से 24 महीनों में उनका उछाल जबरदस्त रहा है और वह बिग बैश में मध्य क्रम के बल्लेबाज से मध्य ओवरों में दुनिया को फतह करने जा रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'डेविड दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से हैं और उनकी तुलना भारत के हार्दिक पांड्या और वेस्ट इंडीज के कीरोन पोलार्ड तथा आंद्रे रसेल से की जा सकती है जो जबरदस्त हिटर्स हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई टी20 लाइन उप में जगह बनाने के लिए टीम प्रबंधन को सिरदर्द देंगे।' ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में अपना पहला मैच 22 अक्टूबर को सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल