- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 2020
- टीम से बाहर किए जाने पर गुस्से में इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड
- निराश और परेशान ब्रॉड ने अपने भविष्य को लेकर मांग डाला स्पष्टीकरण
Stuart Broad reacts on being dropped: साउथम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जब पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ, तब सभी की निगाहें इंग्लैंड की एकादश (Playing XI) पर थी। सब ये जानने के लिए उत्सुक थे कि इंग्लैंड सालों से रहे अपने नियमित सदस्य व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ जाएंगे, या उनकी जगह कम अनुभव वाले युवा पेसर जोफ्रा आर्चर को तरजीह दी जाएगी। खैर टीम सामने आई और ब्रॉड बाहर थे। दो दिन तक तो कोई खबर नहीं आई लेकिन अब खबर है कि स्टुअर्ट ब्रॉड बहुत निराश व गुस्से में हैं और उन्होंने अपने भविष्य को लेकर स्पष्टीकरण तक मांग लिया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को शुरू हुए पहले टेस्ट में मेजबान देश ने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के अलावा कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स और स्पिनर डॉम बेस के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया। टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं स्टुअर्ट ब्रॉड। ये चौंकाने वाला फैसला इसलिए भी है क्योंकि पिछले आठ साल से उन्हें कभी भी घरेलू मैच में अंतिम-11 से बाहर नहीं रखा गया था। इससे पहले 2012 में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ ही विश्राम दिया गया था।
'स्टोक्स ने एक दिन पहले मुझे जानकारी दी'
स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे इसके बारे में मैच से एक दिन पहले शाम छह बजे पता चला जब स्टोक्स ने कहा कि वे इन परिस्थितियों में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं निराश, क्रोधित और हतोत्साहित हो गया हूं, क्योंकि यह फैसला समझना काफी मुश्किल है। मैंने शायद पिछले दो वर्षों में सबसे अच्छी गेंदबाजी की है। मुझे ऐसा लगा मानो एशेज और दक्षिण अफ्रीका में जीत के समय मेरी जगह टीम में मेरी शर्ट थी।’
मैंने उनसे स्पष्टीकरण मांगा
पिछली एशेज सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे 34 वर्षीय स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। स्मिथ ने कहा, ‘मैं उनसे अपने भविष्य पर स्पष्ट प्रतिक्रिया चाहता था और उन्होंने मुझे पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी है।’
स्टुअर्ट ब्रॉड के आंकड़े
जाहिर तौर पर स्टुअर्ट ब्रॉड और अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन की पेसर जोड़ी ही वो वजह थी कि इंग्लैंड पिछले कई सालों से टेस्ट क्रिकेट में इतना आक्रामक नजर आई। ब्रॉड की बात करें तो उन्होंने 138 टेस्ट मैचों में अब तक 485 विकेट लिए हैं और वो 500 विकेटों के आंकड़े से सिर्फ 15 विकेट दूर हैं। इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में उनसे आगे सिर्फ जेम्स एंडरसन हैं जिनके नाम 151 टेस्ट मैचों में 584 विकेट दर्ज हैं। इन दोनों ने मिलकर पिछले कुछ सालों में सबसे लंबे प्रारूप में अपनी गेंदों से जमकर कहर बरपाया है।