- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को पर्थ में मैच खेला जाएगा
- नॉर्ट्जे ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों की जंग भारतीय बल्लेबाजों से होगी
- नॉर्ट्जे ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के लिए अगले कुछ मैच महत्वपूर्ण हैं
पर्थ: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे ने दावा किया है कि प्रोटियाज के गेंदबाज अपने आप को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक मानते हैं। नॉर्ट्जे ने रविवार को भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले मुकाबले से पहले यह बात कही। भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-2 पर हैं। यहां भारतीय टीम अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है।
दक्षिण अफ्रीका का जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबला बारिश में धुल गया था। प्रोटियाज टीम ने इसके बाद बांग्लादेश को 104 रन के विशाल अंतर से मात देकर शानदार वापसी की। इस मुकाबले में राइली रोसोयू ने शतक जमाया और एनरिच नॉर्ट्जे ने चार विकेट झटके थे। ऐसी संभावना है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका में से जो विजेता बनेगा, वो ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा। वैसे, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले में प्रोटियाज तेज गेंदबाज और भारतीय बल्लेबाजों के बीच युद्ध होता हुआ नजर आएगा।
भारत के खिलाफ मैच से पहले नॉर्ट्जे ने कहा, 'हां इस मैच में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की जंग होगी। हम अपने आप को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक मानते हैं। हमारे पास काफी मिश्रण है। हमने कई पहलु कवर किए हैं। हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं। हम किसी भी टीम के खिलाफ बेहतरन प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। हमारे पास दो युवा स्पिनर्स भी हैं। खिलाड़ियों का ध्यान भारत के खिलाफ आगामी मैच पर लगा है।'
ऑस्ट्रेलिया में मौसम बड़ी भूमिका निभा रहा है और इसे ध्यान में रखते हुए नॉर्ट्जे ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के लिए अगले कुछ मुकाबले काफी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसी संभावना है कि हमारे या अन्य टीमों के मुकाबले बारिश में धुल जाएं। तो यहां प्रत्येक मैच जीतना जरूरी है। हम एक समय में एक मैच पर ही अपना पूरा ध्यान लगा रहे हैं।'