- डेल स्टेन ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की
- स्टेन ने कहा कि रबाडा और नॉर्ट्जे दक्षिण अफ्रीका को खिताब दिलाने में मदद कर सकते हैं
- दोनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर टूर्नामेंट में अब तक 6 विकेट लिए हैं
Dale Steyn prediction about T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्ट्जे की जोड़ी प्रोटियाज टीम को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में मदद कर सकती है। दक्षिण अफ्रीका ने अपना पिछला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला, जहां दोनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर पांच विकेट लिए। इन दोनों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबला 104 रन के विशाल अंतर से जीता।
टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में चल रहा है, जहां तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिचे हैं। स्टेन के मुताबिक यह एक पहलु है जो टेंबा बावुमा की टीम को 13 नवंबर को खिताब दिलाने में मदद कर सकता है। स्टेन के हवाले से आईसीसी ने कहा, 'कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा हैं। मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका यह वर्ल्ड कप जीत सकती है। एनरिच नॉर्ट्जे उनकी ताकत दोगुनी कर रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी शानदार है।'
39 साल के स्टेन ने आगे कहा, 'रबाडा और नॉर्ट्जे के पास अच्छी गति है। दोनों के पास विशेष तौर पर ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों के हिसाब से अच्छी शैली है। जब रबाडा ऑस्ट्रेलिया में होते हैं तो उनका स्तर बढ़ा हुआ दिखता है। तो मुझे उम्मीद है कि वो कड़ी प्रतिस्पर्धा देंगे। रबाडा और नॉर्ट्जे मिलकर दक्षिण अफ्रीका को यह वर्ल्ड कप दिलाने में मदद कर सकते हैं।' डेल स्टेन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की भी जमकर तारीफ की, जो ऑस्ट्रेलिया में अपनी तेज गेंदबाजी से काफी तारीफें बटोर रहे हैं।
स्टेन ने कहा, 'इंग्लैंड से मेरे पसंदीदा मार्क वुड हैं। मैं उनसे मिला था और उन्होंने मुझसे कहा था कि वो अच्छी गेंदबाजी करेंगे। मेरे ख्याल से वो पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने कोटे के चार ओवर की 24 गेंदें 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा की फेंकी है। उन्होंने एक भी धीमी गति की गेंद नहीं डाली। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। वुड ने बल्लेबाजों को परेशान किया। अच्छी यॉर्कर डाली, बेहतरीन बाउंसर का उपयोग किया। मेरे ख्याल से अगर इंग्लैंड आगे बढ़ा तो मार्क वुड उन्हें वहां पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।'