लाइव टीवी

Ashes 2021: रूट के विकेट के साथ हुआ चौथे दिन का अंत, दूसरे टेस्ट में जीत से 6 विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया

Updated Dec 19, 2021 | 20:29 IST

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी जीत की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। चौथे दिन 468 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवा दिए हैं। 

Loading ...
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड दूसरा एशेज टेस्ट
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में 9 विकेट पर 230 रन पर घोषित की अपनी दूसरी पारी
  • जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को मिला है 468 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य
  • दूसरी पारी में महज 82 रन पर इंग्लैंड ने गंवा दिए हैं अपने 4 विकेट

एडिलेड: स्ट्रेलिया ने चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी नौ विकेट पर 230 रन पर घोषित कर एडीलेड में दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिये 468 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं। जीत के लिए उसे अभी भी 386 रन की दरकार है। जो रूट(24) के आउट होते ही चौथे दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान कर दिया गया। बेन स्टोक्स 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

लाबुशेन का दूसरी पारी में भी चला बल्ला
अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 230 रन बनाए। पहली पारी के शतकवीर मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड 51-51 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। कैमरून ग्रीन ने नाबाद 33 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिनसन, जो रूट और डेविड मलान ने 2-2 विकेट लिए। वहीं एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथ एक-एक सफलता लगी।

जीत के लिए इंग्लैंड को रचना पड़ेगा इतिहास 
इंग्लैंड को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए लिये इतिहास रचना होगा क्योंकि वेस्टइंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट पर 418 रन बनाकर चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टेस्ट जीतने का कारनामा किया था। एडीलेड में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने वाली सफल टीम ऑस्ट्रेलिया रही है जिसने 1901-02 में छह विकेट पर 315 रन बनाकर इंग्लैंड को हराया था।

AUS vs ENG, 2nd Test: इंग्लैंड के सामने 468 रन का विशाल लक्ष्य, क्या 18 साल बाद ये इतिहास दोहरा पाएगी टीम?

लाबुशेन और ट्रेविस हेड के बीच हुई साझेदारी
इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रविवार को तीन विकेट जल्दी चटकाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डिनर तक अपनी कुल बढ़त 350 रन के पार पहुंचा दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 45 रन से की। टीम ने सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस, स्टीव स्मिथ और नाइट वॉचमैन माइकल नेसेर के विकेट जल्दी गंवाए जिसके बाद पहली पारी के शतकवीर मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में टीम का स्कोर चार विकेट पर 134 रन तक पहुंचाकर कुल बढ़त 371 रन की कर दी।

पहले सत्र में मैदान पर नहीं उतरे रूट, स्टोक्स ने संभाली कमान
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दिन का खेल शुरू होने से पहले वॉर्म अप के दौरान चोटिल हो गए। रूट के पेट में गेंद लगी जिसके बाद उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। रूट को हालांकि कोई गंभीर चोट नहीं लगी और वह बाद में क्षेत्ररक्षण के लिए भी उतरे और गेंदबाजी भी की।

कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स की मौजूदगी में इंग्लैंड ने जल्दी सफलताएं हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने तीन गेंद के भीतर नेसेर और हैरिस के विकेट गंवाए। नेसेर (03) को जेम्स एंडरसन ने बोल्ड किया जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जोस बटलर ने हैरिस (23) का शानदार कैच लपका।

230 रन पर घोषित की ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी
बटलर ने ब्रॉड की अगली गेंद पर स्मिथ (06) का कैच टपका दिया। ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्मिथ हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और ओली रॉबिनसन की गेंद पर बटलर को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 55 रन हो गया।

डिनर के बाद हेड और लाबुशेन अर्धशतक जमाने के तुरंत बाद बड़े शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। रूट (27 रन देकर दो विकेट) ने अपनी ऑफ स्पिन से एलेक्स कैरी (06) और मिशेल स्टार्क (19) को आउट किया। झाय रिचर्डसन (08) के आउट होने के बाद आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी भी घोषित करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाये है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल