लाइव टीवी

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बोले नाथन लॉयन, इस खिलाड़ी को रोकना होगी बड़ी चुनौती 

Updated Dec 23, 2020 | 13:20 IST

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नॉथन लॉयन ने चेतेश्वर पुजारा को विश्व स्तरीय बल्लेबाज बताते हुए कहा है उनसे पार पाना कंगारुओं के लिए बड़ी चुनौती होगा।

Loading ...
नाथन लॉयन
मुख्य बातें
  • पहले टेस्ट में केवल एक विकेट हासिल कर सके थे नॉथन लॉयन
  • 400 टेस्ट विकेट से हैं केवल 9 विकेट दूर
  • एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में जमकर खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को बनाया था अपना शिकार

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे लेकिन स्पिनर नाथन लॉयोन का कहना है कि इस 'विश्व स्तरीय' बल्लेबाज को बाकी मैचों में रोक पाना कड़ी चुनौती होगा। लॉयन ने कहा कि पुजारा के लिये उनकी टीम ने विशेष रणनीति बनाई है। दूसरा टेस्ट शनिवार से मेलबर्न में शुरू होगा।

पुजारा के लिए तैयार हैं बहुत से जाल 
लॉयन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं राज का खुलासा नहीं कर सकता लेकिन पुजारा विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और बाकी मैचों में उसके बल्ले पर अंकुश लगाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।' उन्होंने कहा, 'हमने श्रृंखला शुरू होने से पहले ही उसके बारे में काफी बात की। एडिलेड में रणनीति कारगर साबित होते देखना अच्छा लगा लेकिन आगे कुछ नया करना होगा।'

उन्होंने कहा, 'उसके मैदान पर उतरने के बाद हम उन योजनाओं पर अमल करेंगे। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सामने खुद को आजमाना हमेशा रोचक होता है और पुजारा उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है।'  लॉयन ने एडिलेड टेस्ट में पुजारा को 43 के स्कोर पर आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच आठ विकेट से जीता।

विराट की जगह लेने के लिए हैं कई खिलाड़ी
इस अनुभवी स्पिनर ने यह भी कहा कि कप्तान विराट कोहली के स्वदेश लौटने के बावजूद भारतीय टीम में उनकी जगह लेने के लिये काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लॉयन ने कहा, 'अजिंक्य रहाणे और पुजारा हैं। इनके अलावा केएल राहुल, मयंक अग्रवाल भी शानदार खिलाड़ी हैं। विराट की जगह लेने के लिये उनके पास काफी खिलाड़ी हैं।'

उन्होंने कहा, 'हमारे लिये यह फिर काफी चुनौतीपूर्ण होगा और हमें तैयारी पुख्ता रखनी होगी। भारतीय टीम के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो दूसरे टेस्ट में मजबूती से वापसी करेंगे। हम यह सोचकर नहीं उतर सकते कि उन्हें फिर 50 रन पर आउट कर देंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल