लाइव टीवी

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी जर्सी बदलने का किया फैसला, जानें क्या है वजह

Updated Nov 11, 2020 | 16:47 IST

Australia team Indigenous jersey: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी जर्सी बदलने का फैसला है। सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जाएंगे।

Loading ...
भारत के खिलाफ स्वदेशी जर्सी पहनेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम।

मेलबर्न: क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के देशज निवासियों के योगदान को सम्मान देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला में खास तौर पर डिजाइन की गई देशज जर्सी पहनेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को डिजाइन का अनावरण किया जो निर्माता एसिक्स और दो देशज महिलाओं आंटी फियोना क्लार्क और कर्टनी हाजेन ने तैयार किया है।

डिजाइन देशज मूल के खिलाड़ियों को समर्पित

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, 'क्लार्क दिवंगत क्रिकेटर ‘मास्किटो’ कजेंस की वंशज है जो 1868 में इंग्लैंड का दौरान करने वाली टीम में देशज खिलाड़ी थे।' यह डिजाइन देशज मूल के पूर्व, वर्तमान और भविष्य के खिलाड़ियों को समर्पित है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने भी इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में ऐसी जर्सी पहनी थी।

'जर्सी पहनने का मौका मिलने को लेकर रोमांचित'

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा, 'इस तरह की जर्सी पहनने का मौका मिलने को लेकर काफी रोमांचित हूं।' भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर को सिडनी में तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के साथ शुरू होगा। इसके बाद तीन टी20 और चार टेस्ट खेले जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल