लाइव टीवी

टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी के लिए इस खिलाड़ी का समर्थन किया

Updated Jun 15, 2021 | 13:31 IST

Tim Paine on Australia future captain: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी के लिए पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा हो रही है। टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कप्तानी के लिए इस खिलाड़ी का समर्थन किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
टिम पेन
मुख्य बातें
  • टिम पेन इस खिलाड़ी को कप्तान देखना चाहते हैं
  • उन्होंने कमिंस की जगह बल्लेबाज का समर्थन किया
  • 36 वर्षीय पेन करियर के अंतिम पड़ाव पर चल रहे हैं

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने टीम के कप्तान पद के लिए धुरंधर बल्लेबाज का दर्जा प्राप्त कर चुके मार्नस लाबुशेन का समर्थन किया है। हालांकि, टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल और माइकल क्लार्क इस पद के लिए पैट कमिंस को उपयुक्त उम्मीदवार बता चुके हैं। पेन ने कहा, 'मेरे ख्याल से लाबुशेन एक अच्छे लीडर होंगे। उनके पास इस खेल को लेकर काफी विचार हैं और वह टीम के लिए अच्छे हैं।'

'लाबुशेन को बड़ी जिम्मेदारी में देख सकते हैं'

उन्होंने कहा, 'लाबुशेन हमारी टीम में आए और वह वाकई ऊर्जा से भरे हुए व्यक्ति हैं लेकिन मेरे ख्याल से हमारे क्रिकेट में सुधार के लिए लाबुशेन को हम आने वाले कुछ वर्षो में बड़ी जिम्मेदारी में देख सकते हैं।' 36 वर्षीय पेन अपने टेस्ट करियर के अंतिम पड़ाव पर चल रहे हैं और उनकी उम्र के अलावा ऑस्ट्रेलिया के भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद से उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं।

इस बीच, स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाने की चर्चा भी उठी थी जो कुछ वर्ष पहले गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद कप्तानी पद से हटाए गए थे लेकिन कई पूर्व क्रिकेटरों ने स्मिथ की जगह तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया था।

लाबुशेन की राह में कमिंस रोढ़ा अटका सकते हैं

विश्व के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज कमिंस, उनकी राह में रोढ़ा अटका सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाज को ही कप्तानी का दायित्व मिलता है। पेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी लाबुशेन का समर्थन किया है। पोंटिंग ने कहा, 'टीम में जगह पक्की करने के बाद लाबुशेन इस चर्चा में है। वह ऐसे हैं जो एक समय पर टीम के कप्तान बन सकते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल