लाइव टीवी

IND vs AUS: अंतिम वनडे हारने और सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने दिया ये बयान

Updated Dec 02, 2020 | 19:40 IST

Australian captain Aaron Finch statement: वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में हार और सीरीज में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
आरोन फिंच
मुख्य बातें
  • भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020
  • तीसरे व अंतिम वनडे में भारत जीता, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज जीती
  • मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कई मुद्दों पर जवाब दिए

नई दिल्लीः बुधवार को खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच में भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से मात दे दी। हालांकि सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। आखिरी मैच में हार और सीरीज में जीत को लेकर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच सीनियर खिलाड़ी जैसे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क व पैट कमिंस की जोड़ी की अनुपस्थिति में अपनी टीम के जुझारू प्रदर्शन से संतुष्ट थे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने अच्छी तरह सामना किया। हार्दिक और जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी रही। अगर हमें इनमें से किसी एक का विकेट हासिल कर लिया होता तो हमें अधिक से अधिक 240 रन के लक्ष्य का पीछा करना होता। पदार्पण करने वाले कैमरन ग्रीन ने गेंद और बल्ले से प्रभावित किया।’’

हमने जो बदलाव किए, उस लिहाज से अच्छा रहा

फिंच ने कहा, ‘‘एगर ने अच्छी गेंदबाजी की। हमने जो बदलाव किये थे, उस लिहाज से अच्छा दिन रहा। दोनों स्पिनरों का प्रभाव काफी अहम है। जब शीर्ष क्रम के खिलाड़ी योगदान करते हैं और फिर मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) कैरी और अन्य खिलाड़ियों के साथ अच्छा करे तो यह अच्छा है।’’

स्टार्क की फिटनेस पर बयान

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को पूरा भरोसा है कि स्टार्क शुक्रवार से शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला के लिये फिट होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वह (स्टार्क) टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये तैयार होगा। उसे सिर्फ हल्की खरोंच थी।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल