लाइव टीवी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच व पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर को मिला खास सम्मान

Updated Jan 27, 2022 | 19:08 IST

Justin Langer gets place in Australian hall of fame: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच व पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को एक खास सम्मान मिला है। उनको ऑस्ट्रेलियाई हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलियाई हॉफ ऑफ फेम में शामिल
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर को खास सम्मान
  • ऑस्ट्रेलिया के हॉल ऑफ फेम में जस्टिन लैंगर को शामिल किया गया
  • महिला टीम की कप्तान रायली थॉम्पसन को भी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। लैंगर के अलावा पूर्व तेज गेंदबाज और महिला टीम की कप्तान रायली थॉम्पसन को भी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली है। सीए के सीईओ निक हॉकले ने कहा, "रायली और लैंगर 1996 में स्थापित ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम के क्रमश: 58वें और 59वें नंबर पर शामिल हुए हैं।"

29 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 45.27 की औसत से 7,696 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर के पहले साल तीसरे नंबर पर खेले, जिसमें 1999 में होबार्ट में पाकिस्तान को हराने के लिए 369 रनों का पीछा करने के लिए एडम गिलक्रिस्ट के साथ प्रसिद्ध साझेदारी भी शामिल थी।

हॉकले ने कहा, "वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कोच के रूप में और हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच के रूप में जस्टिन लैंगर का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है।"

लैंगर 2001 में शीर्ष क्रम में चले गए, जहां उन्होंने मैथ्यू हेडन के साथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल ओपनिंग साझेदारी की थी। इस जोड़ी ने 122 टेस्ट पारियों में 51.53 की औसत से 6,081 रन बनाए, जिसमें 14 शतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच बने रहना चाहते हैं जस्टिन लैंगर, उठाएंगे ये कदम

उन्होंने 18 साल के करियर में आठ वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, मिडलसेक्स और समरसेट के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला, जिसमें 50.23 की औसत से 28,382 रन बनाए।

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के कोच के रूप में सफल कार्यकाल के बाद, लैंगर को मई 2018 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया और उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का खिताब और 2019 और 2021/22 में एशेज को बनाए रखने में मदद की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल