लाइव टीवी

ऑस्‍ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा कोरोना वायरस के कारण हुआ स्‍थगित

Updated Feb 02, 2021 | 17:59 IST

SA vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी थी। मगर दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस स्‍वास्‍थ्‍य चिंता के कारण यह सीरीज स्‍थगित कर दी गई है।

Loading ...
टिम पेन और फाफ डु प्‍लेसिस
मुख्य बातें
  • ऑस्‍ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा स्‍थगित हुआ
  • ऑस्‍ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्‍ट खेलने थे
  • दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 की दूसरी लहर और नए वायरस से लड़ रहा है

सिडनी: क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने मंगलवार को पुष्टि कर दी है कि ऑस्‍ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा स्‍वास्‍थ्‍य चिंता के चलते स्‍थगित कर दिया गया है। ऑस्‍ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी थी, लेकिन क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के अंतरिम प्रमुख कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करना मेहमान टीम के लिए अस्‍वीकार्य जोखिम हो सकता है। दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 की दूसरी लहर और वायरस के नए वैरिएंट से लड़ाई कर रहा है।

हॉकले ने अपने बयान में कहा, 'चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ व्यापक देय परिश्रम के बाद, यह स्पष्ट हो गया है कि इस समय ऑस्ट्रेलिया से दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने से हमारे खिलाड़ियों, सहायक कर्मचारियों और समुदाय के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम का अस्वीकार्य स्तर का है। हम टूर की योजना बनाने में सीएसए द्वारा महत्वपूर्ण कार्य स्वीकार करते हैं, जिसके दौरान हमने यह स्पष्ट किया कि सीए अतिरिक्त लागत और सीरीज बनाने के प्रयास के लिए तैयार था।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'यह फैसला आसानी से नहीं लिया गया और हम बहुत निराश हैं। हम इस समय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को काफी महत्‍व दे रहे हैं। हम सीएसए से अपने रिश्‍तों की कद्र करते हैं। हमारी मंशा आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के उद्घाटन फाइनल में खेलने की भी है।'

इससे पहले, इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा रद्द कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले बांग्लादेश का अपना दौरा रद्द कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश दौरे के लिए नई तारीखों की अब तक घोषणा नहीं की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल