लाइव टीवी

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान वेंटिलेटर पर थीं बाबर आजम की मां, पिता ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Updated Oct 31, 2021 | 07:48 IST

Babar Azam in India vs Pakistan T20 World Cup Match: बाबर आजम के पिता ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाक टीम के कप्तान की मां वेंटिलेटर पर थीं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
बाबर आजम के शेयर किया इमोशनल पोस्ट
मुख्य बातें
  • भारत-पाकिस्तान का मैच 24 अक्टूबर को खेला गया
  • पाकिस्तान ने यह मैच 10 विकेट से अपने नाम किया
  • दोनों का टी20 विश्व कप 2021 में पहला मुकाबला था

नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम के कप्तान आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने शनिवार को खुलासा किया कि बाबर ने जब यूएई में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में अपनी टीम को भारत के खिलाफ जीत दिलाई, उस समय उनकी मां वेंटिलेटर पर थीं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दुबई में नाबाद 68 रन बनाए, लेकिन उनका दिल अपनी मां के साथ था, जिन्हें सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

बाबर आजम के पिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिवार की तस्वीर के साथ एक बड़ा संदेश पोस्ट करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के कप्तान ने तीनों विश्व कप मैच खेल 'बेहद परेशानी में' खेले। उन्होंने लिखा, 'अब मेरे देश को कुछ सच्चाई पता होनी चाहिए। आप सभी को तीनों की जीत पर बधाई। हमारे घर पर एक बड़ी परीक्षा थी। जिस दिन भारत के खिलाफ मैच था, उस दिन बाबर की मां वेंटिलेटर पर थी। बाबर ने तीनों मैच बेहद परेशानी से गुजरते हुए खेले।'

उन्होंने कहा, 'पोस्ट साझा करने का उद्देश्य यह है कि बिना किसी कारण के अपने राष्ट्रीय नायकों की गैर जरूरी आलोचना ना करें। मुझे पता है कि अगर कोई  मुकाम मिलता है, तो आपको परीक्षा से भी गुजरना पड़ता है।' बाबर टी20 विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने कप्तान और बल्लेबाज दोनों के रूप छाप छोड़ी है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अब तक लगातार तीन मैचों में भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को मात दी है। पाकिस्तान अगला मुकाबला नामीबिया से मंगलवार, 2 नवंबर को होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल