लाइव टीवी

SA vs BAN 3rd ODI: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पहली बार दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में रौंदकर जीती सीरीज

Updated Mar 23, 2022 | 21:49 IST

South Africa vs Bangladesh 3rd ODI Match Highlights: बांग्लादेश और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच में बांग्लादेश ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
बांग्लादेश ने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीती सीरीज
मुख्य बातें
  • बांग्लादेश का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2022 - वनडे सीरीज
  • तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश की धमाकेदार जीत
  • 9 विकेट से जीत दर्ज करके बांग्लादेश ने द.अफ्रीका में जीती वनडे सीरीज

South Africa vs Bangladesh ODI series: मेजबान दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच बुधवार को सेंचुरियन में तीसरा वनडे मैच खेला गया। मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज करके ना सिर्फ मैच अपने नाम किया बल्कि इतिहास रचते हुए पहली बार दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज भी जीत ली (2-1)। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा चोट से उबरने के बाद खेलने उतरे जबकि वेन परनेल चोट के कारण बाहर रहे। उनकी जगह ड्वेन प्रिटोरियस ने ली। बांग्लादेश ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया था। बांग्लादेश ने पहला वनडे जीता जबकि दूसरा हार गया। अब तीसरा वनडे जीतकर बांग्लादेश ने सीरीज अपने नाम कर ली है।

मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से सिर्फ ओपनर मलान (39) और निचले क्रम में केशव महाराज (28) कुछ देर पिच पर टिक सके। बाकी के सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। नतीजतन पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 37 ओवर में सिर्फ 154 रन पर सिमट गई।

इस कहर का श्रेय गया बांग्लादेशी टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को। तस्कीन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में सिर्फ 35 रन देते हुए 5 विकेट झटके। उनके अलावा ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 2 विकेट लिए। वहीं शोरिफुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

ये भी पढ़ेंः दूसरे वनडे में कगिसो रबाडा के पंजे में इस तरह फंसे थे बांग्लादेशी शेर

जवाब देने उतरी बांग्लादेशी टीम को 155 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करने में ज्यादा जोर नहीं लगाना पड़ा। ये काम उन्होंने सिर्फ एक विकेट गंवाते हुए कर दिया। लिटन दास और कप्तान तमीम इकबाल की सलामी जोड़ी के बीच पहले विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई। ओपनर लिटन दास 48 रन बनाकर आउट हुए। उनको केशव महाराज ने 21वें ओवर में कैच आउट कराया। लेकिन इसके बाद तमीम इकबाल (नाबाद 87) और शाकिब अल हसन (नाबाद 14) ने बांग्लादेश को 27वें ओवर में शानदार अंदाज में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इसी के साथ बांग्लादेश ने सीरीज भी अपने नाम कर ली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल