लाइव टीवी

BAN vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने हद कर दी, बांग्लादेश ने आखिरी टी20 में इस तरह 62 रन पर समेटा

Updated Aug 09, 2021 | 21:05 IST

Bangladesh beat Australia by 60 runs in fifth T20I, Bangladesh win T20I series 4-1: ढाका में खेले गए पांचवें व अंतिम टी20 मैच में मेजबान बांग्लादेशी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
बांग्लादेश ने पांचवें टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 62 रन पर समेटा
मुख्य बातें
  • बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरी तरह हुई ढेर
  • बांग्लादेशी टीम महज 62 रन पर हुई ढेर, 123 रनों के लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर सकी
  • मेजबान बांग्लादेशी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से टी20 सीरीज में रौंदा

बांग्लादेश और मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच खेला गया टी20 सीरीज का पांचवां व आखिरी मुकाबला अनोखा रहा। पूरी सीरीज में बांग्लादेशी टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी नजर आई लेकिन आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने जो किया वो हैरतअंगेज रहा। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को महज 123 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करना तो दूर, बल्कि बांग्लादेशी टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया महज 62 रन पर ढेर हो गई। बांग्लादेश ने 60 रन से अंतिम मुकाबला जीता और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज को 4-1 से जीता।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी20 मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेशी बल्लेबाज इस पारी में ज्यादा कुछ नहीं कर सके और एक-एक करके उनके बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सफलतापूर्वक बांग्लादेश को 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 122 रन ही बनाने दिए। ऐसा लगा कि अपनी लाज बचाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी और सीरीज बुरी तरह नहीं हारेगी, लेकिन हुआ ठीक उल्टा। ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

इस तरह ढेर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia all-out on 62 runs)

1. पहला विकेट - डैन क्रिस्टियन (3 रन) - 1.1 ओवर, स्कोर 3/1

2. दूसरा विकेट - मिचेल मार्श (4 रन) - 3.5 ओवर, स्कोर 17/2

3. तीसरा विकेट - मैथ्यू वेड (22 रन) - 7.2 ओवर, स्कोर 38/3

4. चौथा विकेट - बेन मैकडरमॉट (17 रन) - 8.5 ओवर, स्कोर 48/4

5. पांचवां विकेट - एलेक्स कैरी (3 रन) - 10.3 ओवर, स्कोर  53/5

6. छठा विकेट - मोइसिस हेनरीक्स (3 रन) - 10.5 ओवर, स्कोर 54/6

7. सातवां विकेट - एश्टन टर्नर (1 रन) - 11.2 ओवर, स्कोर 54/7

8. आठवां विकेट - एश्टन एगर (2 रन) - 12.3 ओवर, स्कोर 56/8

9. नौवां विकेट - नाथन एलिस (1 रन) - 13.1 ओवर, स्कोर 58/9

10. दसवां विकेट - एडम जम्पा (4 रन) - 13.4 ओवर, स्कोर 62/10

किन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने ढाया कहर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को इस तरह ढेर करने में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने जबरदस्त करिश्माई गेंदबाजी की। बांग्लादेशी की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे शाकिब अल हसन जिन्होंने 3.4 ओवर में महज 9 रन देते हुए 4 विकेट झटके।

इसके अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि नासुम अहमद ने 8 रन देकर 2 विकेट लिए। एक विकेट कप्तान महमुदुल्लाह ने लिया। इस तरह बांग्लादेशी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल