- बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन और 150 विकेट पूरे किए
- बेन स्टोक्स ने 63 टेस्ट में ये कमाल किया और कपिल व कैलिस को पीछे छोड़ा
- गैरी सोबर्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन और 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है
लंदन: इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने शुक्रवार को अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ी है। स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 4,000 रन और 150 विकेट लेने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी में अल्जारी जोसेफ को अपना शिकार बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ स्टोक्स की दिग्गज ऑलराउंडरों के क्लब में एंट्री हुई, जिसमें अब तक गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), इयान बॉथम (इंग्लैंड), जैक्स कैलिप (दक्षिण अफ्रीका), कपिल देव (भारत) और डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) ही शामिल हो सके हैं।
स्टोक्स दूसरे सबसे तेज
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन और 150 विकेट लेने वाले स्टोक्स दुनिया के छठे ऑलराउंडर बने हैं। वो सबसे तेज 4,000 रन और 150 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे ऑलराउंडर हैं। इंग्लिश कार्यवाहक कप्तान ने अपने करियर के 64वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। वैसे, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 4,000 रन और 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने 63वें टेस्ट में यह रिकॉर्ड स्थापित किया था। इयान बॉथम और जैक्स कैलिस ने अपने करियर के 69वें जबकि कपिल देव ने 97वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।
ये हैं आंकड़ें
टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन और 150 विकेट लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर्स के आंकड़ें इस प्रकार हैं:
गैरी सोबर्स - 8032+235
इयान बॉथम - 5200+383
कपिल देव - 5248+434
जैक्स कैलिस - 13289+292
डेनियल विटोरी - 4531+362
बेन स्टोक्स - 4099+151
वेस्टइंडीज का दबदबा
कोरोना वायरस के कहर के बीच पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर और तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने उसका यह फैसला पूरी तरह गलत साबित कर दिया। मेजबान टीम की पहली पारी सिर्फ 204 रन पर सिमट गई थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 318 रन पर सिमटी और मेहमान टीम ने पहली पारी के आधार पर 114 रन की बढ़त हासिल की। तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं। वह वेस्टइंडीज की बढ़त से 99 रन पीछे है, जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं।