लाइव टीवी

बेन स्‍टोक्‍स ने क्रिकेट जगत को किया हैरान, वनडे क्रिकेट से की संन्‍यास की घोषणा

Updated Jul 18, 2022 | 17:38 IST

Ben Stokes announces retirement from Odi: इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने वनडे क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा कर दी है। स्‍टोक्‍स अपना आखिरी वनडे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरहम में खेलेंगे।

Loading ...
बेन स्‍टोक्‍स
मुख्य बातें
  • बेन स्‍टोक्‍स ने वनडे क्रिकेट से की संन्‍यास की घोषणा
  • बेन स्‍टोक्‍स अपना आखिरी वनडे डरहम में खेलेंगे
  • बेन स्‍टोक्‍स को 2019 वर्ल्‍ड कप फाइनल में प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था

लंदन: इंग्‍लैंड के प्रमुख ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स ने घोषणा की है कि वो मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरहम में मैच खेलने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे। स्‍टोक्‍स ने 104 वनडे मैच खेले और इस प्रारूप में अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का अंत अपने होमग्राउंड पर करेंगे। 

बेन स्‍टोक्‍स ने कहा, 'यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था। यह उतना मुश्किल नहीं था कि मैं अपने टीम के साथियों को इस प्रारूप में 100 प्रतिशत प्रदर्शन करके नहीं दिखा सकूं। इंग्लैंड की शर्ट इसे पहनने वाले किसी से भी कम की हकदार नहीं है।'

31 साल के स्‍टोक्‍स को वनडे करियर में हमेशा के लिए याद रखा जाएगा कि उन्‍होंने 2019 विश्‍व कप में इंग्‍लैंड को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में स्‍टोक्‍स को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। स्‍टोक्‍स ने नाबाद 84 रन की पारी खेलकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया था, जहां इंग्‍लैंड ने पहली बार आईसीसी विश्‍व कप खिताब जीता था।

बेन स्‍टोक्‍स ने अपना वनडे डेब्‍यू 2011 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 104 वनडे में तीन शतक की मदद से 2919 रन बनाए और 74 विकेट चटकाए। पिछले साल स्‍टोक्‍स ने वनडे टीम की कमान संभाली थी और पाकिस्‍तान का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया था। 

बेन स्‍टोक्‍स ने कहा, 'मैं इंग्‍लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस प्रारूप से संन्‍यास लेने का फैसला किया है। यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था। मैंने इंग्‍लैंड के अपने साथियों के साथ खेलने के हर पल का पूरा आनंद उठाया। हमारी राह शानदार रही। इस फैसले पर आना जितना मुश्किल था, उतना इससे डील करना मुश्किल नहीं क्‍योंकि सच्‍चाई यह है कि इस प्रारूप में मैं अपना 100 प्रतिशत टीम के साथियों को नहीं दे सकता हूं। इंग्लैंड की शर्ट इसे पहनने वाले किसी से भी कम की हकदार नहीं है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'तीन प्रारूपों में खेलना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है। न सिर्फ मुझे महसूस हो रहा है कि मेरा शरीर मुझे ऐसा करने से रोक रहा है क्‍योंकि कार्यक्रम है और हमसे जो उम्‍मीदें की जाती है, लेकिन मेरा मानना है कि मैं अन्‍य खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं, जो जोस और शेष टीम को अपना 100 प्रतिशत दे सकता है। यह समय किसी और के क्रिकेटर के रूप में प्रगति करने और शानदार यादें बनाने का है, जैसे मैंने पिछले 11 सालों में बनाई। मैं अपना सबकुछ टेस्‍ट क्रिकेट को दूंगा और इस फैसले के साथ मेरा मानना है कि मैं टी20 प्रारूप को भी पूरा समर्पण दे सकूंगा।'

स्‍टाक्‍स ने कहा, 'मैं जोस बटलर, मैथ्‍यू मोट, खिलाड़‍ियों और सपोर्ट स्‍टाफ को आगे सफल होने की शुभकामनाएं देता हूं। हमने सफेद गेंद क्रिकेट में पिछले सात सालों में काफी प्रगति की है और भविष्‍य उज्‍जवल नजर आता है। मैंने अब तक जो 104 वनडे खेले, उन सभी से प्‍यार है। मुझे एक मैच और खेलने को मिलेगा और यह शानदार एहसास है कि मैं अपना आखिरी वनडे अपने होमग्राउंड डरहम में खेलूंगा। हमेशा की तरह इंग्‍लैंड के फैंस वहां मेरे लिए होंगे और आना जारी रखेंगे। आप दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ फैंस हैं। मुझे उम्‍मीद है कि हम मंगलवार को जीतेंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज सही तरह सेट करेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल