लाइव टीवी

भारत की कोविड-19 से लड़ाई के लिए ब्रेट ली ने दिया 1 बिटक्वाइन, जानिए कितनी है कीमत

Updated Apr 27, 2021 | 20:41 IST

Brett Lee donates 1 Bitcoin to India: कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस ने भारत की कोविड-19 से लड़ाई के लिए 50 हजार डॉलर दिए थे। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली ने 1 बिटक्वाइन दान किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
ब्रेट ली ने 1 बिटकॉइन दान किया
मुख्य बातें
  • भारत की कोविड-19 से लड़ाई, अब ब्रेट ली ने दिया दान
  • पैट कमिंस ने भी दिया था 50 हजार डॉलर का योगदान
  • कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है भारत

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस से प्रभावित होकर उनके हमवतन पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली ने गुरूवार को कोविड-19 महामारी से जूझ रहे भारत को एक बिटक्वाइन (लगभग 40 लाख रुपये) से मदद करने की घोषणा की है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कमिंस ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिये ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की थी।

ली ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, ‘‘मैं इस महामारी से लोगों को जूझते हुए देखकर काफी दुखी हूं रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं इस स्थिति में हूं कि कुछ हद तक अंतर पैदा कर सकूं और इसको ही ध्यान रखते हुए, मैं एक बीटीसी (लगभग 40 लाख रूपये) ‘क्रिपटो रिलीफ’ में दान करना चाहता हूं, जिससे देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में मदद हो सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत हमेशा मेरे लिए दूसरे घर जैसा रहा है। मुझे यहां पर लोगों से पेशेवर करियर और संन्यास के बाद भी जो प्यार मिला है उसके लिए मेरे दिल में एक खास जगह है।’’ गुरुवार की शाम को एक बिटक्वाइन की कीमत 40 लाख रूपये से कुछ अधिक थी। भारत में हालांकि बिटक्वाइन को कानूनी मान्यता नहीं है लेकिन इसने भी अपने समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे ली को मदद का हाथ बढ़ाने से नहीं रोका।

कमिंस जहां एक खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में भाग ले रहे है तो वहीं ली इसके कमेंट्री पैनल का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह समय है एकजुट होने का और यह तय करने का कि हमसे जितना हो सके जरूरतमंदों की मदद करें। मैं सभी फ्रंटलाइन (स्वास्थ एवं जरूरी सेवाओं से जुड़े) कर्मियों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जो इस मुश्किल समय में काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपना ध्यान रखें, घर में रहे, अपने हाथ धोते रहे और तभी बाहर निकले जब बहुत जरूरी हूं, मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें। बहुत अच्छा पैट कमिंस, तुमने जो कल पहल की उसके लिए।’’ इस 44 साल के पूर्व गेंदबाज ने 76 टेस्ट, 221 एकदिवसीय और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल