लाइव टीवी

क्या ऑलराउंडर के रूप में खेल सकती है पटेल-अश्विन-जडेजा की तिकड़ी? अक्षर ने दिया ये जवाब 

Updated Dec 05, 2021 | 23:31 IST

मुंबई टेस्ट के दोनों पारियों में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले अक्षर पटेल ने साल 2021 को अपने लिए स्वपिन बताते हुए भविष्य में टीम इंडिया में स्पिन ऑलराउंडरों की तिकड़ी के खेलने के बारे में अपनी राय रखी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और रवींद्र जडेजा
मुख्य बातें
  • अक्षर पटेल ने मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में बल्ले से मचाया धमाल
  • साल 2021 में टेस्ट डेब्यू के बाद पांच टेस्ट में हासिल किए 37 विकेट
  • साल 2021 को अक्षर ने बताया अपने लिए सुनहरे सपने जैसा

मुंबई: इतने वर्षों तक घंटों की कड़ी मेहनत के दौरान अक्षर पटेल का सपना हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था और इंग्लैंड के बाद अब न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ क्रिकेट के बड़े मंच पर ऐसा करके वह काफी खुश हैं। अक्षर 2021 में पदार्पण से पहले वर्षों तक ज्यादातर एक अन्य बायें हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की छाया में बने रहे थे लेकिन उन्होंने अब अपने पांचवें टेस्ट में 36 विकेट चटका लिये हैं।

सपने जैसा रहा है यह साल 
यह पूछने पर कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में 27 विकेट से शुरू हुए इस वर्ष को किस तरह देखेंगे तो उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से एक सपना ही है। अक्षर ने कहा, 'वास्तव में यह मेरे लिये स्वप्निल वर्ष रहा है, आप ऐसा कह सकते हैं। इंग्लैंड श्रृंखला में मैंने जिस तरह से गेंदबाजी की और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जिस तरह से जा रही है और इस बीच में आईपीएल भी था तो मैं कह सकता हूं कि यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये काफी अच्छा वर्ष रहा है।'

सालों की मेहनत का मिला नतीजा
अक्षर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 52 और नाबाद 41 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'मेरी कोशिश लगातार सुधार करने की है और यह देखना कि मुझे किस क्षेत्र में बेहतर करने की जरूरत है। इतने वर्षों में जितनी मेहनत की, उसका नतीजा अंत में इस साल मिल गया।'

ऑलराउंडर के रूप में खेल सकती है स्पिन तिकड़ी 
बल्कि इस मौजूदा टेस्ट में खेली गयी उनकी दो महत्वपूर्ण पारियों ने उन्हें भरोसा दिला दिया है कि घरेलू हालात में उनकी, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की तिकड़ी पूर्ण रूप से ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकती है। उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजी कोच (विक्रम राठौड़) और टीम प्रबंधन को मेरी बल्लेबाजी क्षमता पर भरोसा है और उन्होंने हमेशा मुझे कहा है कि ‘तुम कर सकते हो’। इससे पहले जब मुझे मौका मिला तो मैं शुरूआत को अच्छे स्कोर तक नहीं ले जा सका लेकिन इस बार मैंने ऐसा कर दिया।'

बल्लेबाजों के ऊपर कम होगा दबाव
उन्होंने कहा, 'मेरी बल्लेबाजी से टीम को फायदा मिल रहा है और अगर आप मुझे, जड्डू और ऐश भाई को बतौर ऑलराउंडर खेलते देखो तो इससे हमारे बल्लेबाजों से थोड़ा दबाव कम हो जायेगा इसलिये यह अच्छा संकेत है। अगर मैं योगदान करना जारी रखूंगा, यह मेरे और मेरी टीम के लिये अच्छा है।'

द. अफ्रीका दौरे पर बैठना पड़ सकता है बाहर
अक्षर जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला पर उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, 'टीम प्रबंधन हमसे चर्चा करता है और हमें बताता है कि हम टीम संयोजन में फिट होते हैं या नहीं। टीम के लिये जो भी प्राथमिकता होती है, वह किया जाता है। हम खुद को कहते हैं कि हमें अपने रोजमर्रा के अभ्यास पर ध्यान रखना चाहिए और हम कैसे सुधार सकते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल