लाइव टीवी

कोच का खुलासा, पाकिस्तान के खिलाफ कैच छूटने के बाद अर्शदीप ने भेजा था ये संदेश

Updated Sep 14, 2022 | 06:40 IST

Arshdeep Singh, India vs Pakistan, Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 मैच में कैच छूटने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए अर्शदीप सिंह ने अपने कोच को क्या संदेश भेजा था, इसका खुलासा खुद कोच ने किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
अर्शदीप सिंह
मुख्य बातें
  • अर्शदीप सिंह के कोच ने किया खुलासा
  • पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कैच छूटने के बाद अर्शदीप ने किया था मैसेज
  • ट्रोलर्स के निशाने पर आए थे अर्शदीप, लेकिन खिलाड़ी को किसी और बात की चिंता थी

एशिया कप 2022 टीम इंडिया के लिए बेहद खराब रहा। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली की लय में वापसी के रूप में टीम इंडिया को कुछ अच्छी यादें तो मिलीं, लेकिन इसके अलावा अधिकतर यादों को भारतीय टीम जल्दी से जल्दी भुला देना चाहेगी। इन्हीं में से एक सबसे बुरा पल था जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में युवा पेसर अर्शदीप सिंह द्वारा एक कैच छूटा और भारत के हाथों से वो अहम मैच निकल गया। उस मैच के बाद अर्शदीप की काफी ट्रोलिंग व आलोचना हुई थी, लेकिन उनके कोच ने खुलासा किया है कि अर्शदीप पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा था।

पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में जब रवि बिश्नोई के 18वें ओवर में आसिफ अली शून्य पर खेल रहे थे तब अर्शदीप ने उनका एक आसान कैच छोड़ दिया था। उसके बाद आसिफ ने 8 गेंदों में नाबाद 16 रनों की छोटी लेकिन धुआंधार पारी खेलते हुए अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया था। अर्शदीप ने गेंद से तो अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन फील्डिंग में हुई उनकी वो चूक काफी भारी पड़ी और इसके बाद आलोचकों ने उनकी जमकर आलोचना शुरू कर दी थी।

एक तरफ ट्रोलर्स अर्शदीप सिंह को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे, वहीं दूसरी तरफ सभी फैंस के मन में यही था कि अर्शदीप पर क्या बीत रही होगी। अब अर्शदीप के बचपन के कोच जसवंत राय ने खुलासा किया है कि आखिर उस रात अर्शदीप की मनोस्थिति कैसी थी और उनकी अपने शिष्य से क्या खास बातचीत हुई थी। कोच ने बताया कि बातचीत के अलावा अर्शदीप ने उनको एक दिलचस्प संदेश भी भेजा था।

'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बातचीत में अर्शदीप के कोच जसवंत राय ने कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद मैंने अर्शदीप से बात की। उसने मुझे एक मैसेज भी भेजा जिसमें उसने लिखा कि वो ट्रोल्स और सोशल मीडिया पर मचे बवाल की चिंता नहीं कर रहा है। बल्कि वो इस बात को लेकर दुखी था कि उसने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के दौरान एक बाउंड्री खाई थी। वो उस बाउंड्री से ज्यादा परेशान था।"

ये भी पढ़ेंः टी20 विश्व कप 2022 के लिए घोषित भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को शामिल करने पर भड़के मदन लाल

कोच जसवंत राय ने ये भी राय दी कि उस दिन कप्तान को 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार को नहीं, बल्कि अर्शदीप सिंह को देना चाहिए था। उनका कहना है कि अर्शदीप ने दबाव वाली स्थिति में दोनों ही मैचों में शानदार यॉर्कर गेंदें फेंकी थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल