लाइव टीवी

सीरीज से बाहर हुए कोविड संक्रमित क्रुणाल पांड्या, करीबी संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

Updated Jul 28, 2021 | 00:43 IST

Krunal Pandya out of Sri Lanka tour: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए हैं। जबकि संपर्क में आए बाकी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
Krunal Pandya
मुख्य बातें
  • क्रुणाल पांड्या कोविड संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुए
  • पांड्या के संपर्क में आए सभी सदस्यों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई
  • भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच अब बुधवार 28 जुलाई को खेला जाएगा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी20 क्रिकेट मैच एक दिन के लिये स्थगित कर दिया गया जबकि क्रुणाल सात दिन के पृथकवास के साथ श्रृंखला से बाहर हो गए। क्रुणाल के करीबी संपर्क में आये सभी आठ लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वे कल मैच में चयन के लिये उपलब्ध होंगे।

श्रीलंका के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कृणाल 30 जुलाई को भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ स्वदेश लौट नहीं सकेंगे। उन्हें अनिवार्य पृथकवास पूरा करके नेगेटिव आरटी पीसीआर का इंतजार करना होगा। तीसरा और आखिरी टी20 मैच गुरूवार को होगा। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘‘क्रुणाल में लक्षण पाये गए हैं। उन्हें खांसी और गले में दर्द है। वह श्रृंखला से बाहर हैं और बाकी सदस्यों के साथ लौट भी नहीं सकेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी खबर यह है कि उनके करीबी संपर्क में आये सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।’’ क्रुणाल मंगलवार को पॉजिटिव पाये गए और पृथकवास पर हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा था, ‘‘भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 27 जुलाई को होना था जो अब एक दिन के लिये आगे बढा दिया गया है । अब यह 28 जुलाई को होगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मंगलवार की सुबह मैच से पहले रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया जिसमें कृणाल पंड्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । मेडिकल टीमों ने आठ सदस्यों की पहचान की है जो करीबी संपर्क में थे।’’ सूत्र ने कहा ,‘‘‘ सब कुछ ठीक रहने पर बुधवार को मैच होगा । करीबी संपर्क में रहे आठ व्यक्तियों में अधिकांश खिलाड़ी हैं और पृथकवास में हैं।’’

भारतीय टीम के एक सदस्य ने कहा, ‘‘हम सभी टेस्ट की रिपोर्ट आने तक अपने अपने कमरे में पृथकवास में हैं। भारत 20 सदस्यीय टीम और चार स्टैंडबाय नेट गेंदबाज लेकर आया है। मैच यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम पर होना है । अब बुधवार और गुरुवार को लगातार दो मैच होंगे। भारत ने पहला टी20 38 रन से जीता था । यह समझ से परे है कि पिछले एक महीने से कड़े बायो बबल में रह रहे क्रुणाल पॉजिटिव कैसे हो गए। इससे पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव की रवानगी पर भी असर पड़ सकता है जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये रवाना होना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल