लाइव टीवी

CPL 2021: अब कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की बारी, जानिए पूरा कार्यक्रम, टीमें, भारत में कब व कहां देखें

Updated Aug 26, 2021 | 19:33 IST

CPL 2021: कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2021 की शुरूआत 26 अगस्‍त से होगी। यह टूर्नामेंट का 9वां संस्‍करण होगा। इसमें कुल 6 टीमें हिस्‍सा लेंगी। यहां टूर्नामेंट से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करें।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स, सीपीएल
मुख्य बातें
  • सीपीएल 2021 के 9वें संस्‍करण की शुरूआत 26 अगस्‍त को होगी
  • सीपीएल 2021 में 6 टीमें हिस्‍सा लेंगी
  • सीपीएल 2021 के बारे में जो भी आप जानना चाहते हैं

जमैका: कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल 2021) के 2021 संस्‍करण की शुरूआत 26 अगस्‍त 2021 को हो रही है। यह टूर्नामेंट का 9वां संस्‍करण होगा। वेस्‍टइंडीज की घरेलू टी20 लीग के कार्यक्रम में बड़ा फेरबदल किया गया है। बीसीसीआई और वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को पूरा करने को लेकर बातचीत हुई। इसके बाद तय किया गया कि सीपीएल 2021 का फाइनल 15 सितंबर 2021 को खेला जाएगा।

इस सीजन में कई डबल हेडर और ट्रिपल हेडर यानी एक दिन में दो या फिर तीन मुकाबले खेले जाएंगे। सीपीएल का कार्यक्रम दोबारा इस तरह तैयार किया गया कि इस लीग में हिस्‍सा लेने के बाद आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए खिलाड़ी उपलब्‍ध हो सकें। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर 2021 को होगी।

सीपीएल 2021 का कार्यक्रम और भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले
मैच 1 गयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स 26 अगस्‍त, शाम 7:30 बजे
मैच 2 बारबाडोस ट्राइडेंट्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स 27 अगस्‍त, सुबह 4:30 बजे
मैच 3 जमैका तालावास बनाम सेंट लूसिया किंग्‍स 27 अगस्‍त, शाम 7:30 बजे
मैच 4 ट्रिनबागो नाइटराइडर्स बनाम बारबाडोस ट्राइडेंट्स 28 अगस्‍त, सुबह 4:30 बजे
मैच 5 गयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स 28 अगस्‍त, शाम 7:30 बजे
मैच 6 जमैका तालावास बनाम बारबाडोस ट्राइडेंट्स 29 अगस्‍त, रात 12:00 बजे
मैच 7 सेंट लूसिया किंग्‍स बनाम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स 29 अगस्‍त, शाम 7:30 बजे
मैच 8 सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स बनाम गयाना अमेजन वॉरियर्स 30 अगस्‍त, रात 12:00 बजे
मैच 9 ट्रिनबागो नाइटराइडर्स बनाम सेंट लूसिया किंग्‍स 31 अगस्‍त, शाम 7:30 बजे
मैच 10 बारबाडोस ट्राइडेंट्स बनाम जमैका तालावास 1 सितंबर, सुबह 4:30 बजे
मैच 11 ट्रिनबागो नाइटराइडर्स बनाम गयाना अमेजन वॉरियर्स 1 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 12 जमैका तालावास बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स 2 सितंबर, सुबह 4:30 बजे
मैच 13 सेंट लूसिया किंग्‍स बनाम गयाना अमेजन वॉरियर्स 2 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 14 सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स बनाम बारबाडोस ट्राइडेंट्स 3 सितंबर, सुबह 4:30 बजे
मैच 15 सेंट लूसिया किंग्‍स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स 4 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 16 गयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम बारबाडोस ट्राइडेंट्स 5 सितंबर, रात 12:00 बजे
मैच 17 सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स बनाम सेंट लूसिया किंग्‍स 5 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 18 ट्रिनबागो नाइटराइडर्स बनाम जमैका तालावास 6 सितंबर, रात 12:00 बजे
मैच 19 जमैका तालावास बनाम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स 7 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 20 बारबाडोस ट्राइडेंट्स बनाम गयाना अमेजन वॉरियर्स 8 सितंबर, सुबह 4:30 बजे
मैच 21 सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स बनाम जमैका तालावास 8 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 22 गयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम सेंट लूसिया किंग्‍स 9 सितंबर, सुबह 4:30 बजे
मैच 23 बारबाडोस ट्राइडेंट्स बनाम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स 9 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 24 सेंट लूसिया किंग्‍स बनाम जमैका तालावास 10 सितंबर, सुबह 4:30 बजे
मैच 25 सेंट लूसिया किंग्‍स बनाम बारबाडोस ट्राइडेंट्स 11 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 26 जमैका तालावास बनाम गयाना अमेजन वॉरियर्स 12 सितंबर, रात 12:00 बजे
मैच 27 ट्रिनबागो नाइटराइडर्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स 12 सितंबर, सुबह 4:30 बजे
मैच 28 बारबाडोस ट्राइडेंट्स बनाम सेंट लूसिया किंग्‍स 12 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 29 गयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम जमैका तालावास 13 सितंबर, रात 12:00 बजे
मैच 30 सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स बनाम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स 13 सितंबर, सुबह 4:30 बजे
मैच 31 टीबीसी बनाम टीबीसी, पहला सेमीफाइनल (पहले और चौथे स्‍थान वाली टीम) 14 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 31 टीबीसी बनाम टीबीसी, दूसरा सेमीफाइनल (दूसरे और तीसरे स्‍थान)  15 सितंबर, सुबह 4:30 बजे 
मैच 32 टीबीसी बनाम टीबीसी, फाइनल 15 सितंबर, शाम 7:30 बजे

सीपीएल 2021 स्‍क्‍वाड

सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स - रयाद एम्रित (कप्‍तान), ड्वेन ब्रावो, शेल्‍डन कॉटरेल, ऐविन लेविस, फेबियन एलेन, शरफेन रदरफोर्ड, जोन-रस जागेसर, डॉमिनिक ड्रेक्‍स, जोशुआ डा सिल्‍वा, क्रिस गेल, डेवोन थॉमस, कॉलिन आर्चीबाल्‍ड, मिकाइल लुईस।

विदेशी खिलाड़ी - आसिफ अली, रवि बोपारा, फवाद अहमद, पॉल वान मीकेरेन।

सेंट लूसिया किंग्‍स (जुक्‍स) - रहकीम कॉर्नवाल, आंद्रे फ्लेचर, केसरिक विलियम्‍स, ओबेड मैकॉय, मार्क डेयाल, रोस्‍टन चेस, जेवेल ग्‍लेन, किरोन कोटी, जेवर रॉयल, कदीम एलेनी, अल्‍जारी जोसेफ।

विदेशी - फाफ डु प्‍लेसिस (कप्‍तान), समित पटेल, वहाब रियाज, उस्‍मान कादिर।

ट्रिनबागो नाइटराइडर्स - किरोन पोलार्ड (कप्‍तान), दिनेश रामदीन, सुनील नरेन, डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, टियोन वेबस्‍टर, अकील हुसैन, जायडेन सील्‍स, अली खान, रवि रामपाल, लियानार्डो जूलियन। 

विदेशी खिलाड़ी - इसुरु उडाना, अली खान, यासिर शाह, कॉलिन मनरो।

जमैका तालावास - रोवमेन पॉवेल (कप्‍तान), कार्लोस ब्रेथवेट, चाडविक वॉल्‍टन, फिडेल एडवर्ड्स, वीरासैमी परमॉल, रयान परसाउद, आंद्रे रसेल, जेसन मोहम्‍मद, केनर लेविस, अभिजाई मानसिंह, जोशुआ जेम्‍स, कर्क मैकेंजी।

विदेशी खिलाड़ी - मिगेल प्रीटोरियस, हैदर अली, काएस अहमद।

गयाना अमेजन वॉरियर्स - निकोलस पूरन (कप्‍तान), इमरान ताहिर, शिमरोन हेटमायर, ब्रेंडन किंग, रोमारियो शेफर्ड, चंद्रपॉल हेमराज, ओडियन स्मिथ, एंथोनी ब्रेम्‍बल, केविन सिंक्‍लेयर, एश्‍मीड नेड, नियाल स्मिथ, गुडाकेश मोटी।

विदेशी खिलाड़ी - इमरान ताहिर, शोएब मलिक, मोहम्‍मद हफीज, वकार सलामखील,  नवीन उल हक।

बारबाडोस ट्राइडेंट्स - जेसन होल्‍डर (कप्‍तान), जॉनसन चार्ल्‍स, शाई होप, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्‍श जूनियर, रेमन रीफर, जस्टिन ग्रीव्‍स, एनयीम यंग, जोशुआ बिशप, ओशेन थॉमस, एश्‍ले नर्स।

विदेशी खिलाड़ी - मोहम्‍मद आमिर, आजम खान, समित पटेल, ग्‍लेन फिलिप्‍स, थिसारा परेरा।

सीपीएल 2021 स्‍थान और नियम

सीपीएल 2021 के सभी मुकाबले केवल एक स्‍थान यानी सेंट किट्स एंड नेविस पार्क के वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे। सीपीएल 2021 टूर्नामेंट 21 दिन चलेगा, जिसमें डबल हेडर्स और ट्रिपल हेडर्स शामिल है। प्रत्‍येक टीम सभी टीमों के खिलाफ लीग चरण में दो बार भिड़ेगी। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रतिस्‍पर्धा करेंगी।

सीपीएल 2021 का भारत में प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग 

भारत में स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने सीपीएल 2021 के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं। सभी मुकाबलों की लाइव स्‍ट्रीमिंग फैन कोड ऐप पर उपलब्‍ध रहेगी। मैच और टूर्नामेंट से जुड़ा शानदार कवरेज आप टाइम्‍स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल