लाइव टीवी

इंग्‍लैंड के वर्ल्‍ड चैंपियन खिलाड़ी ने प्रोफेशनल क्रिकेट से लिया संन्‍यास, इसे माना सबसे कठिन फैसला

Updated Jan 31, 2022 | 18:05 IST

Tim Bresnan retirement from professional cricket: इंग्‍लैंड के पूर्व ऑलराउंडर टिम ब्रेसनन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। ब्रेसनन के काउंटी क्‍लब वारविकशायर ने इसकी पुष्टि की।

Loading ...
टिम ब्रेसनन
मुख्य बातें
  • टिम ब्रेसनन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास की घोषणा की
  • टिम ब्रेसनन 2010-11 और 2013 में एशेज सीरीज के विजेता रहे
  • 2010 में टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन इंग्‍लैंड टीम का हिस्‍सा थे ब्रेसनन

लंदन: इंग्‍लैंड के पूर्व ऑलराउंडर टिम ब्रेसनन ने 36 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास की घोषणा कर दी। ब्रेसनन के काउंटी क्‍लब वारविकशायर ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी। 36 साल के ब्रेसनन ने पिछले साल अप्रैल में वारविकशायर कैप हासिल की थी और तब से वह गेंद व बल्‍ले के साथ टीम का प्रमुख हिस्‍सा बने। ब्रेसनन ने इंग्‍लैंड के लिए कुल 142 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 23 टेस्‍ट शामिल है। 

ब्रेसनन 2010/11 में ऑस्‍ट्रेलिया में एशेज सीरीज में विजयी इंग्‍लैंड टीम के सदस्‍य थे। वह उस टीम का हिस्‍सा थे, जो 2011 में टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी। ब्रेसनन उस इंग्लिश टीम का हिस्‍सा थे, जिसने पहली बार 2010 में टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता था। 

टिम ब्रेसनन ने कहा है कि, 'यह एक अविश्वसनीय रूप से कठिन फैसला रहा है, लेकिन विंटर ट्रेनिंग में लौटने के बाद मुझे लगता है कि यह सही समय है। जिस खेल से मैं प्यार करता हूं, उसके लिए मुझमें जो भूख और उत्साह है, वह मुझे कभी खत्म नहीं होगी। मैं दिमागी तौर पर 2022 का सीजन खेलने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरा शरीर नहीं है। सच कहूं तो मुझे लगता है कि मैं उन उच्च मानकों तक नहीं पहुंच सकता, जो मैंने खुद और मेरी टीम के साथियों को निर्धारित किए हैं।'

इंग्लैंड टीम के लिए खेलने को लेकर उन्होंने आगे कहा, 'मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे यॉर्कशायर और इंग्लैंड की तरफ से भी खेलना का बेहतरीन मौका मिला। इंग्लैंड की जर्सी को पहनने का अवसर कुछ ऐसा है, जिसे कभी भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए और मुझे गर्व है कि मैंने हमारे देश के इतिहास में बहुत छोटी भूमिका निभाई है। मैं कुछ चुनिन्दा लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे मेरे करियर को लेकर राह दिखाई और मुझे सपोर्ट किया। जिस किसी ने भी मेरी मदद की है उसका बहुत धन्यवाद।'

आपको बता दें कि टिम ब्रेसनन ने पिछले वर्ष वारविकशायर के लिए काउंटी क्रिकेट का खिताब जीता था। बात अगर अंतरराष्ट्रीय करियर की करें तो उन्होंने तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। टी20 24, एकदिवसीय में 109 और टेस्ट क्रिकेट में 72 विकेट हासिल किये हैं साथ ही वह दो एशेज सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2010 के विजेता टीम में शामिल रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल