लाइव टीवी

इंग्‍लैंड के न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के लिए किया 14 सदस्‍यीय टीम का ऐलान, जैक लीच का नाम शामिल

Updated Jun 06, 2022 | 16:28 IST

England squad for 2nd Test: इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरा टेस्‍ट 10 जून से खेला जाएगा। इंग्‍लैंड ने 14 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की, जिसमें पहले टेस्‍ट में चोटिल हुए जैक लीच को शामिल किया गया है।

Loading ...
दूसरे टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड टीम की घोषणा
मुख्य बातें
  • इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट
  • 10 जून से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा दूसरा टेस्‍ट
  • इंग्‍लैंड की 14 सदस्‍यीय टीम में जैक लीच का नाम शामिल

लंदन: इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जो 10 जून को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।

लीच को लॉर्डस में पहले टेस्ट में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लग गई थी और उनकी जगह मैट पार्किंसन ने ली थी। इंग्लैंड ने पूर्व कप्तान जो रूट के शानदार नाबाद 115 रन के दम पर ब्लैक कैप्स को पांच विकेट से हरा दिया।

'द क्रिकेटर' की एक रिपोर्ट में सोमवार को बताया गया कि इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम का नाम लिया है, जिसमें लीच को खेल के लिए टीम में आधिकारिक तौर पर जोड़ा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रोटोकॉल के अनुरूप, बाएं हाथ के स्पिनर वापसी करने से पहले कम से कम सात दिनों की अवधि के लिए आराम करेंगे।

इसका मतलब है कि लीच यह तय कर सकते हैं कि वह दूसरे टेस्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं या खुद को ठीक होने के लिए कुछ और समय देना चाहता है। इस बीच, क्रेग ओवरटन और हैरी ब्रुक, जो लॉर्डस टेस्ट के बीच में टी20 ब्लास्ट खेलने के लिए गए थे, उन्हें भी 14 सदस्यीय टीम में रखा गया है।

इंग्लैंड की टीम : बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, जैक लीच, एलेक्स लीज, क्रेग ओवरटन, मैट पार्किंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली पोप, जो रूट।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल