लाइव टीवी

IND vs ENG, 2nd ODI: भारत को करारी शिकस्त देने के बाद क्या कुछ बोले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर

Updated Mar 27, 2021 | 03:36 IST

Jos Buttler statement after IND vs ENG 2nd ODI: भारत-इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच में इयोन मोर्गन की गैरमौजूदगी में मेहमान टीम जीती तो उसके कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने भी जमकर खुशी का इजहार किया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
जोस बटलर और विराट कोहली
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में बराबरी की
  • मैच के बाद इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने जमकर खुशी का इजहार किया
  • दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा

पुणे: भारत को दूसरे एकदिवसीय में छह विकेट से हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को 336 रन रोकना उनके गेंदबाजों के लिए बड़ी कामयाबी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में चार विकेट पर 337 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।

बटलर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की जिससे भारतीय टीम को उस स्कोर पर रोक सके। वे आखिरी 10 ओवर में जिस तरह से खेले उसे देख कर कहा जा सकता है कि हम बीच के ओवरों में उन्हें रोकने में सफल रहे।’’

सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (111 गेंदों पर 124) और हरफनमौला बेन स्टोक्स (52 गेंदों पर 99) ने अपनी तूफानी पारियां खेलने के साथ दूसरे विकेट के लिये 114 गेंदों पर 175 रन की साझेदारी कर मैच भारत की पकड़ से दूर कर दिया। बेयरस्टॉ ने पहले विकेट के लिए जैसन रॉय (55) के साथ 110 रन की साझेदारी की।

उन्होंने कहा, ‘‘लक्ष्य का पीछा करते समय हमने शानदार साझेदारी की। हमारे सलामी बल्लेबाज पिछले काफी समय से हमारी मजबूती रहे है। जॉनी बेयरस्टो ने बेन स्टोक्स के साथ जिस तरह की साझेदारी की वह कमाल की थी।’’

इंग्लैंड के कप्तान ने 10 ओवर में महज 47 रन देने वाले स्पिनर मोईन अली की भी तारीफ की , जिन्होंने बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाये रखा। उन्होंने कहा, ‘‘मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी की। इस जीत से अब आखिरी मुकाबला भी रोचक होगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल