- टी20 विश्व कप के फाइनल में आज होगी पाकिस्तान और इंग्लैंड की बीच भिड़ंत
- दोनों टीमों का टी20 विश्व कप में 12 साल बाद हो रहा है आमना सामना
- दोनों टीमों की फाइनल में हो सकती है ऐसी प्लेइंग-11
इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच रविवार को मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर टी20 विश्व कप 2022 की खिताबी भिड़ंत होने जा रही है। दोनों ही टीमें ने इस मुकाबले के लिए अपनी-अपनी कमर सक ली है और मैदान पर उतने वाली सेना भी तैयार कर ली है। इंग्लैंड की टीम चोटों से जूझ रही है भारत के खिलाफ मुकाबले में डेविड मलान और मार्क वुड नहीं खेले थे। बावजूद इसके वो 10 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही थी।
Pakistan vs England T20 Final Match Live Score Streaming: Watch Online Here
मलान और वुड की होगी वापसी
ऐसे में रविवार को फाइनल से पहले इंग्लैंड की अंतिम एकादश का चयन होगा। डेविड मलान और मार्क वुड का खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है। डेविड मलान और मार्क वुड फिट होकर अभ्यास करते नेट्स पर शनिवार को नजर आए। ऐसे में फिल साल्ट और क्रिस जॉर्डन की एकादश से छुट्टी तय है। क्योंकि इंग्लैंड के नियमित खिलाड़ी फिट हो चुके हैं। अगर अंतिम समय में फिटनेस का मामला अटकता है तो मैदान पर भारत के खिलाफ खेलनी वाली इंग्लिश टीम पाकिस्तान के सामने चुनौती पेश करती दिखेगी।
पाकिस्तान नहीं करेगा एकादश में कोई छेड़छाड़
पाकिस्तान की टीम लगातार चार मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में वो अपने विनिंग कॉन्बिनेशन में शायद ही कोई बदलाव करे। इसकी वजह भी नजर नहीं आती। पाकिस्तानी टीम में चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं। उनकी बल्लेबाजी में फायर पॉवर की कमी भी मोहम्मद हारिस ने पूरी कर दी है। रिजवान और बाबर सेमीफाइनल में फॉर्म में लौट चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तानी की टीम संतुलित नजर आ रही है लेकिन जीत के लिए वो अपने गेंदबाजों पर निर्भर रहेगी
दोनों की संभावित एकादश:
पाकिस्तान:
|बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।
इंग्लैंड:
जोस बटलर(विकेटकीपर और कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान/फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड/क्रिस जॉर्डन/डेविड विली, आदिल राशिद।