- भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल बाहर हुई
- भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की करारी शिकस्त सहनी पड़ी
- सुनील गावस्कर को उम्मीद है कि टी20 से कई भारतीय खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करेंगे
एडिलेड: भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उम्मीद जताई कि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बाहर होने वाली भारतीय टीम के कई खिलाड़ी टी20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा करेंगे। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम की कमान संभालेंगे। भारतीय टीम ने गुरुवार को एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक शिकस्त झेली। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 168/6 का स्कोर बनाया। जवाब में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 170 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचाया।
सुनील गावस्कर ने मैच के बाद कहा कि उन्हें टीम में कई बदलाव की उम्मीद है और साथ ही कहा कि हार्दिक पांड्या आगे चलकर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। गावस्कर ने कहा, 'कप्तान के रूप में पहले संस्करण में आईपीएल खिताब जीतने वाले हार्दिक पांड्या को अगले भारतीय कप्तान के रूप में चुनना चाहिए। हार्दिक पांड्या निश्चित ही भविष्य में भारतीय कप्तान बनेंगे और कुछ खिलाड़ी संन्यास लेंगे। आपको कुछ नहीं पता। खिलाड़ी इस बारे में काफी सोचेंगे। कई खिलाड़ी 30 की उम्र में हैं, जो भारतीय टी20 टीम में अपनी भूमिका के बारे में विचार करेंगे।'
बता दें कि भारतीय टीम गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पावरप्ले का उपयोग करने में नाकाम रही। मगर हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की दमदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर वो 168 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। इसके बाद इंग्लिश ओपनर्स ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया व काफी आक्रामक शॉट्स खेले। भारत की तुलना में इंग्लैंड ने पावरप्ले में 63 रन बनाकर मैच एकतरफा बना दिया था। भारतीय टीम को 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिकस्त मिली।
भारतीय टीम की तरफ से अनुभवी रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके। दिनेश कार्तिक पर ऋषभ पंत को तरजीह दी गई, लेकिन यह बदलाव टीम के लिए कारगर साबित नहीं हुआ। इंग्लैंड की टीम मेलबर्न में पाकिस्तान से फाइनल में भिड़ेगी। दोनों टीमों के पास दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का मौका होगा। अब तक केवल वेस्टइंडीज ही है, जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है।