लाइव टीवी

इंग्‍लैंड के लिए ऐसे हैं इयोन मोर्गन, जैसे टीम इंडिया के लिए एमएस धोनी थे: स्‍वान

Updated Mar 12, 2021 | 09:58 IST

Graeme Swann: इंग्‍लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्‍वान ने कहा कि इयोन मोर्गन के अलावा नंबर-1 टी20 आई बल्‍लेबाज डेविड मलान भारत के खिलाफ कमाल जरूर करेंगे।

Loading ...
एमएस धोनी और इयोन मोर्गन
मुख्य बातें
  • ग्रीम स्‍वान ने कहा कि इंग्‍लैंड के लिए मोर्गन बिलकुल वैसे, जैसे टीम इंडिया के लिए एमस धोनी होते थे
  • स्‍वान ने उम्‍मीद जताई कि टी20 आई सीरीज में इयोन मोर्गन और डेविड मलान कमाल करेंगे
  • स्‍वान को उम्‍मीद मोर्गन की कप्‍तानी में दमदार प्रदर्शन करेगी इंग्‍लैंड टीम

अहमदाबाद: भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में 1-3 की करारी शिकस्‍त झेलने के बाद इंग्‍लैंड की टीम अब सीमित ओवर सीरीज में अपना दमखम दिखाने को बेकरार है। टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इंग्‍लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्‍वान ने अपनी टीम पर भरोसा जताया है कि आगामी सीमित ओवर सीरीज में वह टेस्‍ट सीरीज की नाकामी को भुलाकर दमदार प्रदर्शन करेगी।

ग्रीम स्‍वान इंग्‍लैंड को विश्‍व कप खिताब दिलाने वाले कप्‍तान इयोन मोर्गन से काफी प्रभावित हैं। उनका मानना है कि मोर्गन की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड की टीम खेल पर अपना दबदबा बनाते हुए खेलती है। स्‍वान ने कहा कि इंग्‍लैंड के लिए इयोन मोर्गन वो हैं, जो एक समय टीम इंडिया के लिए एमएस धोनी हुआ करते थे, कप्‍तान और लीडर। स्‍वान ने एक चैनल से बातचीत में कहा, 'इयोन मोर्गन के लिए यह सीरीज अच्‍छी रहने वाली है। वह लीडर हैं। वह मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी करने जाते हैं, लेकिन मैदान पर उनकी भूमिका ज्‍यादा अहम हैं। वह इंग्‍लैंड के लिए वो हैं, टीम इंडिया के लिए एमएस धोनी होते थे- कप्‍तान और लीडर।'

स्‍वान ने आगे कहा, 'इयोन मोर्गन का टीम में ऐसा रुतबा है और खिलाड़ी उनके लिए खेलते हैं। मेरे ख्‍याल से टी20 सीरीज इस पर निर्भर करेगी कि मोर्गन किस तरह खेलते हैं। अगर कप्‍तानी और बल्‍ले से उनकी सीरीज अच्‍छी रही तो इंग्‍लैंड बहुत मजबूत होगा।'

मलान से काफी उम्‍मीदें: स्‍वान

पूर्व ऑफ स्पिनर स्‍वान का मानना है कि डेविड मलान आगामी सीरीज में दमदार प्रदर्शन करेंगे क्‍योंकि वह स्पिन अच्‍छे से खेलना जानते हैं। उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल से डेविड मलान इस सीरीज में कमाल करेंगे। वह स्पिन के अच्‍छे खिलाड़ी हैं। वह ऑफ साइड में काफी मजबूत हैं। भारत के ग्राउंड उन्‍हें रास आएंगे क्‍योंकि टी20 क्रिकेट में ज्‍यादा टर्न नहीं होता। आप उन्‍हें बल्‍लेबाजी करते देखने के लिए उत्‍सुक होंगे क्‍योंकि वह पिछले कुछ सालों से दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल