लाइव टीवी

'धोनी की अगुवाई में खेलना है मेरा सपना': चर्चा में है ये युवा अफगानिस्तानी, खुलकर जाहिर की दिल की बात

Updated Jun 15, 2021 | 12:05 IST

Naveen-ul-Haq on MS Dhoni: अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने अपने एक ख्वाब के बारे में बताया है। गेंदबाज की ख्वाहिश है कि वह एमएस धोनी के नेतृत्व में खेलें।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
एमएस धोनी और नवीन-उल-हक
मुख्य बातें
  • नवीन-उल-हक आईपीएल में धोनी की अगुवाई में खेलना चाहते हैं
  • अफगानिस्तान का तेज गेंदबाज 7 वनडे और 8 टी20 खेल चुके है
  • उन्होंने साल 2016 में अफगानिस्तान की ओर से डेब्यू किया था

अफगानिस्तान के क्रिकेटरों ने पिछले कुछ समय में जबरदस्त छाप छोड़ी है, जिनमें राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान जैसे स्पिन गेंदबाजों का नाम सबसे अहम है। साथ ही अब तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक भी अफगानिस्तान के एक उभरते खिलाड़ी हैं। उन्होंने शीर्ष टी20 लीगों- कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) और वाइटेलिटी ब्‍लास्‍ट में प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है।  हालांकि, नवीन-उल-हक का एक सपना है, जिसे वह आने वाले समय में पूरा करना चाहते है। तजे गेंदबाज की ख्वाहिस है कि वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में खेलें। उन्होंने timesnownews.com के साथ बातचीत में खुलकर अपनी दिल की बात जाहिर की।  

'मैंने बचपन से एमएस धोनी को देखा है'

दरअसल, नवीन-उल-हक से सवाल पूछा गया था कि अगर आपको मौका मिले तो आप आईपीएल में आप किस टीम के लिए खेलना चाहेंगे? इसके जवाब में अफगान क्रिकेटर ने कहा, ' आईपीएल में खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। मेरा सपना एमएस धोनी के नेतृत्व में खेलना है। अगर वह आईपीएल में नहीं होंगे तो मेरी लीग में खेलने को लेकर दिलचस्पी  50-50 होगी। हालांकि, यह एक बेहतरीन टूर्नामेंट है। मैंने बचपन से 2007 के टी20 विश्व कप से धोनी को देखा है, उनके खिलाफ या उनके साथ खेलना मेरा एक सपना रहा है। मुझे अभी तक मौका नहीं मिला है लेकिन मुझे उम्मीद है कि धोनी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे और मुझे उनकी अगुवाई में खेलने का अवसर मिलेगा।'

नवीन-उल-हक के फेवरेट हैं रोहित-बुमराह

नवीन-उल-हक को भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी पसंद हैं। अफगान गेंदबाज से पूछा गया कि आप भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े फैन हैं। आपके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर कौन से हैं? इस सवाल पर नवीन-उल-हक ने कहा, 'जब मैंने 2005-07 में क्रिकेट देखना शुरू किया तब अफगानिस्तान टीम क्रिकेट नहीं खेल रही थी। मैं भारतीय क्रिकेट टीम के मैच देखता था और मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक था।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का काफी बड़ा प्रशंसक था। मुझे आज भी साल 2007 में भारतीय टीम का टी20 विश्व कप जीतना अच्छी तरह याद है। वहीं, भारतीय टीम के प्रशंसक के रूप में मेरे लिए सबसे ज्यादा दिल तोड़ने वाला क्षण था भारत का वेस्टइंडीज में विश्व कप से बाहर होना था। आज भी जब मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा होता हूं तो भारतीय टीम के मैच देखता हूं। रोहित शर्मा मेरे फेवरेट भारतीय बल्लेबाज हैं और जसप्रीत बुमराह मेरे फेवरेट भारतीय गेंदबाज हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल