साल 2020 में क्रिकेट काफी कम हुआ क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कहर ने विश्व खेल जगत को हिला डाला। हालांकि फिर भी साल के शुरुआती व अंतिम हिस्से में क्रिकेट हुआ और खासतौर पर टी20 क्रिकेट के खूब मैच खेले गए। आइए जानते हैं इस साल टी20 क्रिकेट में 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां किन खिलाड़ियों ने खेलीं।
साल 2020 में जिन 5 सबसे बड़ी टी20 पारियों की हम बात करने जा रहे हैं, इसमें लीग टूर्नामेंट से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक शामिल है। साल 2020 की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट पारी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (बीबीएल 2020) के नाम रही। जिन्होंने बिग बैश लीग में साल की शुरुआत में ही धमाकेदार पारी खेल डाली थी।
1. मार्कस स्टोइनिस - नाबाद 147 रन (12 जनवरी 2020) - बिग बैश लीग
2. केएल राहुल - नाबाद 132 रन (24 सितंबर 2020) - इंडियन प्रीमियर लीग
3. मैथ्यू वेड - नाबाद 130 रन (26 जनवरी 2020) - बिग बैश लीग
4. शहरयार भट्ट - नाबाद 125 रन (29 अगस्त 2020) - बेल्जियम बनाम चेक रिपब्लिक
5. एडम होसे - 119 रन (20 सितंबर 2020) - वाइटैलिटी ब्लास्ट इंग्लैंड
वैसे तो इस साल कई और बड़ी टी20 पारियां खेली गईं लेकिन ये पांच पारियां सबसे बड़ी और शानदार रहीं। इस बार विराट कोहली, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे बड़े नाम इस फेहरिस्त में शामिल नहीं दिखे।