लाइव टीवी

पहले अपनी बैटिंग से सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, अब इस 5 साल के बच्चे ने सचिन के साथ किया अभ्यास

Updated Mar 11, 2022 | 19:18 IST

Who is SK Shahids: भारत में युवा क्रिकेटर्स की कमी नहीं है। ऐसा ही एक नाम एसके शाहिद का है जो 5 साल की उम्र में जलवा बिखेर रहे हैं। उनकी बैटिंग सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुई कि अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ अभ्यास करने का मौका मिल गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
सचिन तेंदुलकर और एसके शाहिद
मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाले 5 साल के एसके शाहिद
  • बैटिंग का वीडियो हुआ था वायरल, अब मिल गया सबसे बड़ा मौका
  • शाहिद ने सचिन तेंदुलकर के साथ किया बल्लेबाजी का अभ्यास

पांच साल के बल्लेबाज एसके शाहिद की बल्लेबाजी का वीडियो उनके माता पिता ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद उन्हें न केवल लाखों लोगों की प्रशंसा मिली बल्कि हाल में अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के साथ पांच दिन तक अभ्यास करने का अवसर भी मिला। शाहिद के पिता एक ‘हेयर सैलून’ में काम करते हैं।

शाहिदी के माता-पिता ने पिछले महीने अपने बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था जिसने अंतरराष्ट्रीय मीडिया और दिवंगत शेन वॉर्न का ध्यान भी आकर्षित किया। वॉर्न ने इस बच्चे को शुभकामनाएं भी दी थी। वॉर्न का पिछले सप्ताह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

इस वीडियो ने शाहिद के आदर्श तेंदुलकर का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा और फिर कुछ दिनों में कोलकाता के इस बच्चे को यहां तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी में अभ्यास का मौका दिया गया। तेंदुलकर ने स्वयं इस युवा बल्लेबाज को कुछ गुर सिखाये।

शाहिद के पिता शेख शमशेर ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘‘मेरा बेटा पांच साल का है। उसके आदर्श सचिन सर हैं और उनसे मिलना उसका सपना था। वह क्रिकेटर बनना चाहता है। बस उन्हें देखना उसका सपना था, लेकिन सचिन सर ने जो किया, उसके लिये शुक्रिया कहना भी कम है।’’

ये भी पढ़ेंः मांकड़िंग को लेकर नियम में हुआ बदलाव तो सचिन तेंदुलकर ने ऐसे जताई खुशी

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो अपलोड किया था जिसे ऑस्ट्रेलियाई चैनल फॉक्स स्पोर्ट्स ने भी ट्वीट किया तथा उसमें तेंदुलकर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान और दिवंगत शेन वार्न को टैग किया था। हमें लगता है कि तेंदुलकर ने वह वीडियो देखा और फिर उनकी टीम के सदस्य ने हमसे संपर्क किया।’’ शाहिद और उनके परिवार के मुंबई दौरे का पूरा खर्च तेंदुलकर ने वहन किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल