लाइव टीवी

Arun Lal Wedding: 66 की उम्र में फिर दूल्‍हा बनेंगे पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल, 28 साल छोटी बुलबुल से होगी शादी

Updated Apr 26, 2022 | 09:07 IST

Arun Lal second marriage: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल 66 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्‍हा बनने जा रहे हैं। अरुण लाल अपने से 28 साल छोटी बुलबुल के साथ शादी करेंगे। अरुण लाल की पहली पत्‍नी की सहमति से यह शादी हो रही है।

Loading ...
अरुण लाल बुलबुल साहा से करेंगे शादी
मुख्य बातें
  • शादी के बंधन में बंधेंगे 66 साल के अरुण लाल
  • 28 साल छोटी बुलबुल को बनाएंगे अपनी दूसरी पत्‍नी
  • पहली पत्‍नी की रजामंदी के बाद ही कर रहे हैं दूसरी शादी अरुण लाल

कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल अगले महीने कोलकाता में बुलबुल साहा से शादी करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर फैले फोटोज और रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी 2 मई को शहर के पीयरलेस इन होटल में होगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बुलबुल साहा लंबे समय से अरुण लाल की दोस्‍त हैं। अरुण लाल वो ही हैं, जिन्‍होंने कैंसर से लड़ाई के बाद वापसी करके बंगाल के कोच पद की भूमिका निभाई थी।

अरुण लाल की पहली पत्‍नी का नाम रीना है। दोनों अब साथ में नहीं रहते हैं। जानकारी मिली है कि अरुण लाल की दूसरी शादी उनकी पहली पत्‍नी की रजामंदी के बाद हो रही है। रीना और अरुण लाल तलाक ले चुके हैं। बहरहाल, रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शादी का आमंत्रण क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अधिकारियों और करीबी दोस्‍त व परिवार को जाएगा। बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली भी अपनी उपस्थिति से मौके की रौनक बढ़ा सकते हैं।

बता दें कि अरुण लाल ने भारत के लिए 16 टेस्‍ट और 13 वनडे खेले। इसके बाद वह कमेंट्री करने लगे। 2016 में अरुण लाल एडेनोइड सिस्टिक कार्सिनोमा हुआ, जो कि कैंसर का दुर्लभ प्रकार है। इस बीच कैब सचिव स्‍नेहाशीष गांगुली ने रविवार को पुष्टि की है कि ईकाई मदन लाल की अध्‍यक्षता वाले कोचिंग स्‍टाफ को बदलने के पक्ष में नहीं है।

लाल के मार्गदर्शन में बंगाल ने 2020 रणजी ट्रॉफी सीजन में फाइनल में कदम रखा था। 13 साल के बाद बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची थी। मौजूदा सीजन में लगातार तीन जीत के साथ बंगाल के सबसे ज्‍यादा 18 अंक है और वह क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। आईपीएल समाप्‍त होने के बाद जून में रणजी ट्रॉफी का नॉकआउट चरण शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल