लाइव टीवी

टीम में हुई वापसी तो पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने दिया ये बयान

Updated Jun 13, 2020 | 22:20 IST

Sarfaraz Ahmed on return in Pak test team: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने बताया है कि टेस्ट टीम मे वापसी कैसे हुई और इंग्लैंड दौरे के लिए क्या है पाक बोर्ड की पॉलिसी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Sarfaraz Ahmed
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टेस्ट टीम में सरफराज अहमद की वापसी
  • सरफराज ने जताई अपनी खुशी और उत्साह
  • पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पॉलिसी पर भी बात की

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टेस्ट और टी20 सीरीज के लिये इंग्लैंड जाने पर अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया था। सरफराज ने करीब आठ महीने बाद इंग्लैंड दौरे के लिये पाकिस्तानी टीम में वापसी की है। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने प्रत्येक खिलाड़ी से बात की और स्पष्ट कर दिया कि अगर कोविड-19 के हालात में इंग्लैंड जाने में कोई भी आपत्ति है तो हमें बिना किसी भय के उन्हें बता देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अंतिम फैसला हम पर छोड़ दिया और निश्चित रूप से हम सभी ने जाने से पहले अपने परिवार से बात की।’’ बल्लेबाज हैरिस सोहेल एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने दौरे से हटने का फैसला किया क्योंकि उनका परिवार इन हालात में उनके इंग्लैंड जाने में सहज नहीं था। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया।

वापसी पर क्या बोले सरफराज

राष्ट्रीय टीम में वापसी के बारे में सरफराज ने कहा, ‘‘जब आप टीम के नियमित सदस्य हो और आपको बाहर कर दिया जाये तो निश्चित रूप से वापसी करना मुश्किल है। लेकिन मुझे लगता है कि अच्छी चीज यह है कि बाहर किये जाने के बाद मैं घरेलू क्रिकेट में खेलने में व्यस्त हो गया और फिर पाकिस्तान सुपर लीग। इससे मुझे क्रिकेट पर ध्यान लगाये रखने में मदद की और मेरे दिमाग में नकारात्मक बातें नहीं आयीं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल