लाइव टीवी

 T-20 World Cup: तेंदुलकर बोले-'क्रिकेट आस्ट्रेलिया को तय करना है कि वे टी-20 वर्ल्ड कप करा सकते हैं या नहीं'

Updated Jun 13, 2020 | 22:04 IST

Sachin Tendulkar on  T20 World Cup:  सचिन तेंदुलकर ने T-20 विश्व कप कराने को लेकर कहा है कि यह फैसला आस्ट्रेलिया को लेना है कि वो मेजबानी कर सकता है या कोई दिक्कत है।

Loading ...
आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस महामारी पर लगभग काबू पाने के बाद इसके आयोजन की संभावना प्रबल हुई है

नयी दिल्ली: चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शनिवार को कहा कि T-20 विश्व कप कराने का फैसला आस्ट्रेलिया (Australia) को लेना है क्योंकि वही तय कर सकता है कि अक्टूबर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट की मेजबानी वह कर सकता है या नहीं। आईसीसी को अभी इस पर फैसला लेना है लेकिन अब आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस महामारी पर लगभग काबू पाने के बाद इसके आयोजन की संभावना प्रबल हुई है।

तेंदुलकर ने एक निजी चैनल से कहा, 'यदि हम टी20 विश्व कप की बात करें तो मुझे लगता है कि यह फैसला आस्ट्रेलियाई बोर्ड को लेना है कि वह टूर्नामेंट करा सकते हैं या नहीं।' उन्होंने कहा कि आर्थिक पहलू पर गंभीरता से विचार किये जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, 'वित्तीय और अन्य पहलुओं पर गौर करना जरूरी है।यह कठिन फैसला है लेकिन क्रिकेट हो रहा है और यही सबसे बड़ी बात है।' उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला का भी स्वागत किया।

आस्ट्रेलियाई PM की घोषणा के बाद T-20 विश्व कप के होने की बढ़ी संभावनायें

आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने अभी कोरोना वायरस पाबंदियों में और ढील देने की घोषणा की जिसमें 40,000 लोगों की क्षमता वाले खेल स्टेडियमों को अगले महीने से 10,000 लोगों की मेजबानी की अनुमति देना शामिल है। इससे अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप के आयोजन की संभावना बढ़ गयी है।आस्ट्रेलिया में इसके बाद दिसंबर से भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला भी होनी है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले महीने विश्व कप के भाग्य पर फैसला करने की संभावना है। 16 टीमों के टूनामेंट पर कोविड-19 महामारी के चलते संशय बना हुआ है। राष्ट्रीय कैबिनेट बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बदलाव खेल मैच, कंसर्ट और महोत्सव जैसे कार्यक्रमों में लागू होंगे। हालांकि ये स्थल अपनी क्षमता की 25 प्रतिशत सीट ही भर पाएंगे।उन्होंने कहा कि राज्य उन नियमों के लिये काम कर रहे हैं जिसमें जुलाई से 40,000 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम 10,000 लोगों की मेजबानी कर सकेंगे जिससे एमसीजी, एससीजी और एडीलेड ओवल में खेल नहीं हो पायेंगे।

मौरिसन ने कहा, 'इसके लिये बड़ा और खुला स्थान होना चाहिए। इसमें सीटें भी उचित दूरी पर होनी चाहिए। इसमें टिकट देने की जरूरत होगी ताकि लोग समझ सकें कि कितने लोग उस कार्यक्रम में मौजूद थे। अगले कुछ हफ्तों में इसके बारे में विचार किया जायेगा। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल