भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान में अपने आक्रामक व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। कोहली की ऑन-फील्ड हरकतों की अक्सर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा होती है। लेकिन दूसरी तरफ यह बात बिलकुल सच है कि कोहली मैदान से बाहर आने के बाद पूरी तरह से अलग इंसान होते हैं। कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, अब पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने कोहली के व्यवहार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सिलेक्शन मीटिंग और घर में कोहली का व्यवहार कैसा होता है?
'कप्तान विराट कोहली एक अच्छे लिसनर हैं'
सरनदीप सिंह ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में कहा, 'जब भी विराट कोहली आते हैं तो टीम मीटिंग एक से डेढ़ घंटे चलती है। विराट एक अच्छे लिसनर हैं। मुझे नहीं पता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं?' उन्होंने कहा, ' अगर आप उन्हें मैचों में देखें तो वह बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण के दौरान हमेशा उनका रुख अपनाते हैं। इसलिए ऐसा लगता है कि वह हमेशा गुस्से में और एरोगेंट हैं और किसी की बात नहीं सुनते। लेकिन मैदान पर जैसा लगता है, वह वैसे नहीं है। कोहली जमीन से जुड़े और सरल स्वभाव के शख्स है।'
'मीटिंग के दौरान व्यवाहर बहुत विनम्र होता है'
सरनदीप ने आगे कहा, 'कोहली का टीम की सिलेक्शन मीटिंग के दौरान व्यवाहर बहुत विनम्र होता है। वह हमेशा सभी की बात सुनते और फिर आखिर में कोई निर्णय लेते थे।' सरनदीप ने कहा कि कोहली बेहद शानदार मेजबान हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का स्वाभाव भी काफी विनम्र है। उन्होंने कहा, 'कोहली के घर में कोई नौकर नहीं हैं। वह और उनकी पत्नी खुद सभी को खाना परोसते हैं। आपको और क्या चाहिए? विराट हमेशा आपके साथ बैठते हैं और बात करते हैं। आपके साथ डिनर के लिए बाहर भी जाते हैं।'
'सभी खिलाड़ी कोहली का बहुत सम्मान करते हैं'
उन्होंने कहा, 'बाकी सभी खिलाड़ी कोहली का बहुत सम्मान करते हैं। वह बहुत विनम्र और मजबूत इच्छाशक्ति वाले शख्स हैं।' सरनदीप बोले, 'मैदान पर कोहली का आक्रामक व्यवाहर जरूरी है, क्योंकि वह टीम के कप्तान हैं। मैदान पर सारा दबाव उन पर होता है। उन्हें मुश्किल पलों में अकेले निर्णय लेने पड़ते हैं।'