लाइव टीवी

SL vs AUS 2nd Test: श्रीलंका टीम पर कोरोना अटैक, दूसरे टेस्ट से पहले चार खिलाड़ी पॉजिटिव

Updated Jul 07, 2022 | 18:18 IST

Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट से पहले श्रीलंका टीम पर कोरोना अटैक हो गया है। मेजबान टीम के चार खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
फाइल फोटो
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा 2022
  • शुक्रवार से दूसरा टेस्ट खेला जाना है
  • ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है

गॉल: श्रीलंका की आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में बराबरी हासिल करने की उम्मीद को करारा झटका लगा क्योंकि बुधवार को हुई जांच में उसके चार खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं। चार खिलाड़ियों की जगह अब दूसरे क्रिकेटरों को उतारना होगा। 

इनमें से तीन पहले टेस्ट में खेले थे। ये तीन खिलाड़ी लेग स्पिनर जेफ्रे वांडरसे, तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो और आल राउंडर धनंजय डि सिल्वा हैं। बायें हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रम हफ्ते के शुरू में पॉजिटिव आने के बाद पहले ही पृथकवास में हैं।

ये खिलाड़ी गॉल स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। वांडरसे ने पिछले हफ्ते पहले टेस्ट में पदार्पण किया था जिसमें आस्ट्रेलिया ने तीन दिन में 10 विकेट से जीत हासिल की थी। श्रीलंका ने इनकी जगह स्पिनर प्रभात जयसूर्या, महीश तीक्षणा, लक्षन संदाकन और दुनिथ वेलालागे को टीम में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें: ल्योन और हेड की शानदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

गुरुवार को भी एक और दौर की जांच की जायेगी और कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को डर है कि और खिलाड़ी भी कोविड-19 पॉजिटिव आ सकते हैं। करुणारत्ने ने कहा, ‘‘टीम संयोजन के बारे में कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है।’’

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ रन आउट होने के बाद स्‍टीव स्मिथ हुए आगबबूला, उस्‍मान ख्‍वाजा पर निकाली भड़ास, देखें वीडियो
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल