लाइव टीवी

कर्नाटक हाई कोर्ट ने आईपीएल में नीलामी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की

Updated Jul 07, 2022 | 15:40 IST

Karnataka HC, IPL Auction petition: कर्नाटक हाई कोर्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों की नीलामी को चुनौती देने वाली एक याचिका खारिज कर दी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
आईपीएल ट्रॉफी (BCCI)
मुख्य बातें
  • कर्नाटक हाई कोर्टः आईपीएल से संबंधित याचिका
  • कोर्ट ने खारिज की आईपीएल में नीलामी को चुनौती देने वाली याचिका
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऐसी ही एक याचिका खारिज की है

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों की नीलामी को चुनौती देने वाली एक याचिका खारिज कर दी है। जनहित याचिका में दावा किया गया था कि खिलाड़ियों की नीलामी अमानवीय है और मानवाधिकारों का उल्लंघन करती है।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे की अगुवाई वाली खंडपीठ बुधवार को वेंकटेश शेट्टी और अन्य की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी।पीठ ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। 

आईपीएल का मौजूदा सत्र खत्म हो गया है और दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऐसी ही एक याचिका खारिज की है तो यह जनहित याचिका सुनवाई के योग्य नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल