लाइव टीवी

आरसीबी के लिए शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे ग्लेन मैक्सवेल, पाकिस्तान दौरे से नाम लिया वापस

Updated Feb 16, 2022 | 15:31 IST

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल शादी की तारीखों की वजह से पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है। वो आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में भी आरसीबी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 

Loading ...
ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल
  • शादी की तारीखों की वजह से मैक्सवेल ने किया ये फैसला
  • आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में भी नहीं रहेंगे उपलब्ध

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अगले महीने वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं जिसके कारण उनका पाकिस्तान दौरे और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैचों से बाहर रहना तय है। मैक्सवेल ने 'फॉक्स स्पोर्ट्स' से कहा कि कार्यक्रम में बदलाव के कारण तिथियों में टकराव होना तय था। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के अलावा मैक्सवेल को भी रिटेन किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में तीसरे टी20 मैच के बाद कहा, 'शुरू में जब मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ तिथियों को लेकर बात की तो दो सप्ताह का अंतर था जिसमें मुझे संभावित रूप से समय मिल जाता।'

मैक्सवेल ने कहा, 'इसलिए जब मैंने तिथियों पर अंतिम फैसला किया तो मैं खुश था कि मुझे किसी श्रृंखला से बाहर नहीं रहना पड़ेगा। इसके बाद पिछले साल जब मैं (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की) अनुबंध संबंधी बैठक में आया तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला होगी।'

आईपीएल के मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है जबकि ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान का सीमित ओवरों की श्रृंखला का दौरा 29 मार्च से शुरू होगा। मैक्सवेल और उनकी भारतीय मूल की मंगेतर विनी रमन 27 मार्च को परिणय सूत्र में बंधेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल