लाइव टीवी

Happy Birthday Bhuvneshwar Kumar: जब 1999 वर्ल्‍ड कप में भारत की हार पर फूट-फूटकर रोए थे भुवी

Updated Feb 05, 2021 | 17:57 IST

Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार अपना 31वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। उन्‍होंने 1999 वर्ल्‍ड कप का वो किस्‍सा साझा किया जब भारत की हार के बाद खूब रोए थे।

Loading ...
भुवनेश्‍वर कुमार
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार अपना 31वां जन्‍मदिन मना रहे हैं
  • भुवी ने बताया कि वह 1999 वर्ल्‍ड कप में भारत की हार के बाद खूब रोए थे
  • भुवनेश्‍वर कुमार इस समय चोट से उबर रहे हैं और जल्‍द ही मैदान में वापसी करना चाहते हैं

नई दिल्‍ली: अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। भुवनेश्वर मैदान से बाहर होने के कारण क्रिकेट को काफी मिस कर रहे हैं। भुवी क्रिकेट को कितना पसंद करते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड में 1999 में खेले गए विश्व कप में भारत को जब न्यूजीलैंड से हार मिली थी, तो वह काफी रोने लग गए थे।

भुवनेश्‍वर कुमार शुक्रवार को अपना 31वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। उन्‍होंने बताया, 'मुझे अब भी याद है कि मैं 1999 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप मैच देख रहा था। मैं अपनी बहन के साथ यह मैच देख रहा था और जब हम हार गए, मैं बहुत रोया था। मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकता, तभी मुझे महसूस हुआ कि मुझमें इस खेल के प्रति कितना उत्साह और जोश है।'

मेंटर की भूमिका को भुवी ने समझाया

भुवनेश्वर को गली क्रिकेट खेलते हुए क्रिकेट के प्रति जुनून बढ़ा। हालांकि तब उन्हें पता नहीं था कि उनके अंदर तेज गेंदबाज बनने की क्षमता है। उन्होंने उस वाकये को याद करते हुए एक अच्छे मेंटर के होने का महत्व बताया, जिन्होंने उन्हें सही राह दिखाई।
 
उन्होंने कहा, 'गली क्रिकेट में हर कोई खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में समझता है। जब मैं अपनी बहन के साथ पहली बार अकादमी में गया था, और कोच ने मुझसे पूछा कि मैंने क्या किया, तो मैंने कहा कि सब कुछ। इसके बाद कोच ने मुझमें कुछ देखा। उन्होंने मुझे गेंद सौंपी और तब से मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।' 

भुवनेश्वर को पिछले साल दो अक्टूबर को आईपीएल-2020 में चेन्नई सुपर के खिलाफ खेले गए मैच में जांघ में चेन्नई की पारी के 19वें ओवर के दौरान चोट लगी थी और वह केवल एक ही गेंद फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।  भुवनेश्वर इसके बाद बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी चोट से उबर रहे थे और वह रिहेबिलिटेशन पूरा कर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल